
बिहारशरीफ के भरावपर मोहल्ला स्थित जिला परिषद के मार्केट में बीती रात भीषण आग लग गयी। आग लगने से एक दुकान में रखी करीब 10 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गई
प्रिया स्टीकर एंड एसेसिरिज में लगी आग
जिला परिषद मार्केट में प्रिया स्टीकर एंड एसेसिरिज के नाम से दुकान है। जिसमें गाड़ियों में चिपकाने के लिए स्टीकर बनाया जाता है। साथ ही गाड़ियों को सजाने का सामान मिलता है। संचालक विनय कुमार ने बताया कि शाम को अच्छी तरह से दुकान बंद कर घर चले गये थे। करीब 11 बजे आसपास के लोगों ने फोन कर बताया कि दुकान से धुआं निकल रहा है। आनन-फानन में दुकान पहुंचे। दुकान खोला तो अंदर भीषण आग लगी हुई थी।
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू
सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया .हालांकि जब तक आग पर काबू पाया तब तक दुकान में रखे अधिकतर सामान जलकर राख हो चुके थे। क्योंकि सजावट के अधिकतर सामान प्लास्टिक के थे। इस वजह से जलकर नष्ट हो गये। अगलगी में दुकान का फर्नीचर व अन्य सामान भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं।