बिहारशरीफ का बारादरी मोहल्ला फायरिंग से दहल गया। दो गुटों में कई राउंड गोलियां चली और जमकर रोड़ेबाजी हुई। फायरिंग और रोड़ेबाजी होते ही मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। लोगों ने अपने अपने घरों की खिड़कियां बंद कर ली। बताया जा रहा है कि मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट देखने के दौरान इंटरनेट कैफे में कुछ युवकों में विवाद हुआ था और मामला बढ़ गया। पहले दोनों युवकों में तू-तू मैं मैं हुआ। उसके बाद दोनों में मारपीट हुई। लोगों ने बीच-बचाव करने पर उस समय तो मामला शांत हो गया। लेकिन देर रात फिर एकाएक गोलियां चलने लगी और रोड़ेबाजी शुरू हो गई। जिससे पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गई। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम भी पहुंच गई और दोनों पक्षों के तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उसमें सूरज कुमार, आकाश कुमार और मो. सद्दाम है। इस मामले में 53 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसमें 23 नामजद हैं जबकि 30 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। मामले को देखते हुए पुलिस ने इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी है ।
इसे भी पढ़िए-ब्रेकिंग न्यूज़- बिहारशरीफ में जेवर दुकान में लूट