बिहारशरीफ के महलपर मोहल्ले में छेड़खानी का विरोध करने पर जमकर महाभारत हुआ। मनचलों ने एक युवक को गोली मार दी। जबकि तीन युवकों को हॉकी स्टीक से पीटकर लहूलुहान कर दिया
क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि देर शाम राकेश चौधरी अपने दोस्तों सोनू राम,चांद राम और राजीव कुमार बिट्टू के साथ कहीं जा रहा था। तभी दर्जन भर गुंडे बंगाली मोड़ के पास आ धमके।बदमाशों ने पहले हॉकी स्टिक से उन लोगों की पिटाई की।बदमाशों ने इलाके में दहशत फैलाने के लिए पहले हवाई फायरिंग की फिर राकेश चौधरी को गोली मार दी। उसके बाद बदमाश गोली चलाते हुए भाग निकले। वारदात के बाद लोगों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसके दाहिने कंधे से लगी गोली को निकाला गया। बताया जा रहा है कि छेड़खानी विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। इसमें खैराबाद के युवकों पर हमला करने का आरोप लग रहा है।वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि दो मोहल्ले के युवकों के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था।जिसकी वजह से ये वारदात हुई है । फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों के धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है