भैंस चराने को लेकर गोलीबारी, 2 जख्मी

0

नालंदा जिला में भैंस चराने को लेकर दो गुटों में जमकर गोलीबारी और मारपीट हुई। जिसमें दो लोग जख्मी हो गए। मामला चेरो ओपी के उखड़ा गांव की है। जहां एक भैंस भिंडी के खेत में जा घुसी। जिसके बाद से विवाद शुरू हुआ।खेत में भैंस घुसने को लेकर पहले दो गुटों में कहासुनी हुई। फिर लाठी डंडों से मारपीट शुरू हो गई। जिसमें कई लोगों को चोटें आई। इसके बाद एक गुट के लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें एक युवक के हाथ में गोली जा लगी।जिसे इलाज के लिए पटना भेज दिया गया है । साथ ही दो और लोगों के सिर फूट गए हैं। उन्हें भी इलाज के लिए पटना भेजा गया है। उधर,दूसरे गुट के भी कई लोगों को चोटें आई हैं उन्हें इलाज के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि पुलिस गोलीबारी की घटना से इनकार कर रही है। लेकिन सवाल ये उठता है कि अगर गोली नहीं चली तो फिर हाथ में कैसे लगी। बहरहाल अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस मामले में जांच की बात कर रही है।

Load More Related Articles

Check Also

CM नीतीश की बेटे की शादी तय.. जानिए कब निकलेगी निशांत की बारात ?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एकलौते संतान निशांत कुमार को लेकर बड़ी ख़बर आ रही है। …