बिहारशरीफ शहर के पांच तालाबों को स्मार्ट बनाने के लिए मॉडल तैयार है। स्मार्ट सिटी के तहत इन तालाबों का सौंदर्यीकरण होगा। नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल के मुताबिक 5 तालाबों को मॉडल बनकर तैयार हो गया है। जिस पर 17 करोड़ खर्च किये जायेंगे।
इसे भी पढ़िए-स्मार्टसिटी बिहारशरीफ में 24 घंटे पानी के लिए ड्रीम प्रोजेक्ट तैयार
बाबा मणिराम अखाड़ा तालाब
बाबा मणिराम अखाड़ा के तालाब पर 5 हाई मास्क लाईट, 27 डेकोरेटिव लाईट, 44 डेकोरेटिव बेंच, 1 सेंटर फाउंटेन, 8 फ्लोटिंग फाउंटेन, 208 अंडर वाटर लाईट, 390 आरएमटी हैंड रेलिंग, 6 चेजिंग रूम, 1 प्रवेश द्वार, 1 निकास द्वार, 990 स्क्वायर मीटर पाथवे एरिया, 465 आरएमटी बाउंड्रीवाल बनेगी
इसे भी पढ़िए-मास्टर प्लान तैयार.. बिहारशरीफ और राजगीर का कहां से कहां तक होगा विस्तार.. जानिए
बड़ी दरगाह तालाब
वहीं बड़ी दरगाह तालाब पर 6 हाई मास्क लाईट, 35 डेकोरेटिव लाईट, 12 डेकोरेटिव बेंच, 1 सेंटर फाउंटेन, 8 फ्लोटिंग फाउंटेन, 164 अंडर वाटर लाईट, 313.6 आरएमटी हैंड रेलिंग,1 प्रवेश द्वार, 1 निकास द्वार, 2353 स्क्वायर मीटर ग्रीन एरिया, 396.6 आरएमटी बाउंड्रीवाल बनेगा
सुभाष पार्क तालाब
जबकि शहर के सुभाष पार्क तालाब में 7 हाई मास्क लाईट, 42 डेकोरेटिव लाईट, 36 डेकोरेटिव बेंच, 1 वेटिंग रूम, 1 प्रवेश द्वार, 1 निकास द्वार, 540 आरएमटी बाउंड्रीवाल एवं 335.4 स्क्वायर मीटर ग्रीन एरिया बनाने की तैयारी है।
टिकुली पर तालाब
टिकुली पर के तालाब में 23 डेकोरेटिव लाईट, 07 डेकोरेटिव बेंच, 1 सेंटर फाउंटेन, 4 फ्लोटिंग फाउंटेन, 99 अंडर वाटर लाईट, 188 आरएमटी हैंड रेलिंग, 4 चेंजिंग रूम, 2 शेड, 3 प्रवेश द्वार, 2 निकास द्वार, 731 स्क्वायर मीटर पाथवे एरिया, 256 आरएमटी बाउंड्रीवाल एवं 2 मंदिर बनेेंगे
इसे भी पढ़िए-बिहारशरीफ में हो रही है बॉलीवुड फिल्म कोट की शूटिंग
पक्की तालाब
6 हाई मास्क लाईट, 16 डेकोरेटिव लाईट, 14 डेकोरेटिव बेंच, 1 सेंटर फाउंटेन, 6 फ्लोटिंग फाउंटेन, 141 अंडर वाटर लाईट, 275 आरएमटी हैंड रेलिंग, 1 वास रूम, 1 प्रवेश द्वार, 1 निकास द्वार, 627 स्क्वायर मीटर पाथवे एरिया, 2 मीटर पाथवे की गहराई, 339 आरएमटी बाउंड्रीवाल।
स्टेकहोल्डर की बैठक
इसे लेकर 26 नवंबर को स्टेक होल्डर के साथ बैठक बुलाई गई है। जिसमें मणि राम अखाड़ा न्यास समिति के अध्यक्ष, सचिव, बड़ी दरगाह के अध्यक्ष सचिव, सूर्य मंदिर आशा नगर के पुजारी, वार्ड संख्या 28 के वार्ड पार्षद संजय कुमार, पूर्व महापौर सुधीर कुमार और वार्ड संख्या 26 के पूर्व पार्षद परमेश्वर महतो को शामिल होंगे
समिति में ये हैं सदस्य
सांसद कौशलेन्द्र कुमार, एमएलसी रीना यादव, एमएलए डॉ. सुनील कुमार, डीएम डा. त्याग राजन एसएम, महापौर वीणा कुमारी, उप महापौर फुल कुमारी, चैम्बर ऑफ कामर्स के सचिव जवाहर लाल गांधी, आईएमए अध्यक्ष डॉ. सुनीती सिन्हा, रोटरी क्लब अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार, लायंस क्लब अध्यक्ष सुनील कुमार, धार्मिक न्यास समिति के सचिव शंकर कुमार, इनर व्हील क्लब के सदस्य मधु कंचन आदि।