बिहारशरीफ में स्वतंत्रता दिवस के अलग-अलग रंग देखिए

0

पूरे विश्व में भारतवासी आज अपने देश की आजादी की 72वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. राजधानी दिल्ली के लाल किला पर प्रधानमंत्री मोदी ने तिरंगा फहराया, तो पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने झंडोतोलन किया. वहीं, बिहारशरीफ के सोगरा मैदान मे आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री शैलेद्र कुमार ने झंडा फहराया.

इस मौके पर नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार, नालंदा के जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन, पुलिस कप्तान सुधीर कुमार पोरिका, नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल, मेयर के साथ साथ तमाम पदाधिकारी मौजूद थे

बिहारशरीफ के सोगरा मैदान में नालंदा के प्रभारी मंत्री ने परेड की सलामी ली. इस दौरान जीप पर उनके साथ नालंदा के एसपी सुधीर कुमार पोरिका भी मौजूद थे. खुले जीप में दोनों ने परेड की सलामी ली.

तो वहीं, नालंदा जिला परिषद में भी झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नालंदा जिला परिषद की नई अध्यक्ष कुमारी मीर सिन्हा ने झंडा फहराया और उसकी सलामी. इस मौके पर बड़ी संख्या में जिला पार्षद मौजूद थे

बिहारशरीफ के सदर अस्पताल में भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन हुआ. यहां सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल परिसर में तिरंग फहराया. इस मौके पर नेत्र रोग विशेषज्ञ नीतीश कुमार के साथ साथ कई डॉक्टर मौजूद थे ।

अस्थावां के मुस्तफापुर गांव में तिरंगा फहराया गया. यहां जेडीयू के सीनियर लीडर सियाशरण ठाकुर ने झंडोत्तोलन किया . इस मौके पर राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह भी मौजूद थे. आरसीपी सिंह ने स्वतंत्रता दिवस की 72वीं वर्षगांठ पर जिलावासियों को बधाई दी।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बिहार शरीफ

Leave a Reply

Check Also

ट्रक-ऑटो में टक्कर, 6 लोगों की मौत.. 7 की हालत गंभीर

एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है.. जब तेज रफ्तार ट्रक और ऑटो के बीच आमने-सामन…