नालंदा जिला में अपराध की घटनाएं दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है । अपराधियों ने नालंदा जिला के राजपूत महासभा के नेता गौतम सिंह उर्फ फंटू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी
आग तापते वक्त मारी गोली
मृतक गौतम सिंह हरनौत प्रखंड के राजपूत महासभा के प्रखंड अध्यक्ष थे. गौतम सिंह बस्ती गांव के रहने वाले थे . गांववालों के मुताबिक वे गांव में अलाव ताप रहे थे. उसी वक्त बाइक सवार बदमाश आए और गौतम सिंह को ताबड़तोड़ तीन गोली मार दी. वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए
परिजनों ने अस्पताल में की मारपीट
घायल गौतम सिंह को परिजनों ने इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान गांववालों ने डॉक्टरों और अस्पतालकर्मियों के साथ बदसलूकी भी की. जिसके बाद डॉक्टरों और अस्पतालकर्मचारियों ने काम के बहिष्कार करने का एलान किया है ।