
नालंदा जिला में एक लड़की सिर कटी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। हरकोई एक दूसरे से पूछ रहा है कि आखिर ये सिर कटी लाश किसकी है। लड़की का पहनावा देखकर लग रहा है कि लड़की संभ्रांत घर से है। लड़की के धड़ को बोरा में बंद कर कुआं में फेंक दिया गया था। पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। मामला बिंद थाना के खलसा-नीरपुर गांव की है। खलसा-नीरपुर गांव के गोबरिया खंधा के एक कुएं से एक लड़की की लाश बरामद की गई है। जिसमें लड़की का सिर गायब है। लाश देखकर लग रहा है कि पहले बेरहमी से लड़की के सिर को काटा गया है। उसके बाद उसके धड़ को एक बोरा में बंद कर कुआं में फेंक दिया गया है और सिर को कहीं और फेंक दिया गया है। ताकि शव की पहचान न हो सके। शव को देखकर लग रहा है कि लड़की की उम्र 20 से 22 साल के बीच होगी। लड़की काले रंग की कुर्ती और लैगिन पहने है। उसके दोनों हाथों में मोटी चूड़ियां भी है। शव को देखकर लग रहा है कि हत्या ज्यादा पहले की नहीं है।
अबतक पहचान नहीं हो पाई
बिंद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। लेकिन सिर गायब रहने की वजह से अबतक पहचान नहीं हो पाई है। जिस बोरा में लाश को बंद कर फेंका गया है । उसपर भी किसी दुकान या प्रोडक्ट का नाम नहीं लिखा है। ताकि इससे उस इलाके का अंदाजा लगाया जा सके। यानि बदमाशों ने बड़े प्लानिंग के तहत वारदात को अंजाम दिया है । कोई इसे अवैध संबंधों की वजह से हत्या बता रहा है तो कोई दहेज हत्या का मामला बता रहा है
यहां तक कैसे पहुंचे बदमाश
पुलिस के मुताबिक कुएं के पास पक्की तो छोड़ दीजिए कच्ची सड़क भी नहीं है।ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर बदमाश यहां तक कैसे पहुंचे और शव को इस कुएं में कैसे फेंका। अगर रात के अंधेरे में यहां शव को ठिकाने लगाया गया है तो इससे प्रतीत होता है कि कोई आसपास पड़ोस के गांव की ही लड़की होगी? पुलिस इन सारी बिंदुओं पर जांच कर रही है
चरवाहों ने देखा था शव
गोबरिया खंधा में चरवाहे पशुओं को चरा रहे थे। उसी दौरान उन्हें तेज बदबू महसूस हुई। बदबू कुएं से आ रही थी। चरवाहों ने झांक कर देखा तो कुएं में एक प्लास्टिक के बोरे में कुछ बंद दिखा। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही बिंद पुलिस वहां पहुंच गई
घंटों मशक्कत के बाद निकाला गया शव
कुएं से बंद बोरे को निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। तेज बदबू के कारण कोई भी कुएं में उतरने को तैयार नहीं हो रहा था। इसके बाद कुछ लोग कुएं में उतरे और बोरे में रस्सा बांधकर शव को निकाला गया