खुशखबरी- अगले महीने मिलेगा हाईटेक बस स्टैंड का तोहफा

0

बिहारशरीफ वासियों के लिए खुशखबरी है. बिहारशरीफ वासियों को अगले महीने हाईटेक बस स्टैंड का तोहफा मिलने वाला है. पांच करोड़ की लागत से बना रामचंद्रपुर बस स्टैंड का हाईटेक टर्निमल प्वाइंट काम करने लगेगा. यानि अगले महीने से यहां से बसें खुलने लगेंगी. इस टर्मिनल तक आने में बसों को समस्या नहीं हो इसके लिए बस स्टैंड के मेन गेट से अलग से संपर्क पथ बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा जो भी काम शेष हैं, उस पर तेजी से काम किया जा रहा है। इस टर्मिनल में 18 प्वाइंट बनाए गए हैं जो अगले माह से काम करने लगेगा।

स्टैंड परिसर में खुलेगा टेंपो स्टैंड

रामचंद्रपुर में जाम का सबसे बड़ा विलेन ऑटो है. स्टैंड नहीं होने की वजह से टेम्पू जहां-तहां सड़क पर लगा दिया जाता है। इस कारण अक्सर जाम लगा रहता है. ऐसे में रामचंद्रपुर बस स्टैंड के गेट के पास पूर्वी भाग में टेंपो स्टैंड बनाया जाएगा।

सड़क के किनारे लगने वाली गाड़ियों का कटेगा चालान

बिहारशरीफ के नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल के मुताबिक नए हाईटेक टर्मिनल प्वाइंट के शुरू होने के बाद रामचंद्रपुर में जाम की समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी. टर्मिनल प्वाइंट तक गाड़ियों को आने जाने में समस्या नहीं हो इसके लिए यात्री शेड को तोड़कर संपर्क पथ बनेगा।

कहां-कहां के लिए खुलेंगी बसें

कोलकाता, रांची, झरिया, बोकारो, टाटा, हजारीबाग, रामगढ़, चाईबासा, चक्रधरपुर, धुर्वा, नवादा, राजगीर, एकंगरसराय, इस्लामपुर, पटना, बरबीघा, परवलपुर, हिलसा, चंडी, बख्तियारपुर, बाढ़, बिन्द, सकसोहरा और गया के लिए बसें खुलेगीं

Load More Related Articles

Check Also

CM नीतीश की बेटे की शादी तय.. जानिए कब निकलेगी निशांत की बारात ?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एकलौते संतान निशांत कुमार को लेकर बड़ी ख़बर आ रही है। …