बिहारशरीफ के व्यस्तम माने जाने वाले अंबेर मोड़ पर दिनदहाड़े लूट की वारदात सामने आई है । बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला से एक लाख पांच हजार रुपए लूट लिए । पीड़ित महिला बैंक से पैसे निकालकर अपने एक रिश्तेदार के साथ घर लौट रही थी । तभी झप्पट्टामारों ने पैसे से भरा थैला छीन लिया ।
इंडियन बैंक से निकाले थे पैसे
पीड़ित महिला ने बताया कि वो घर बनवाने के लिए भरावपर के इंडियन बैंक ब्रांच से एक लाख पांच हजार रुपए निकाली थी। पैसा निकालने के बाद वो अपने एक रिश्तेदार के साथ बाइक से घर लौट रही थी। अम्बेर मोड़ के पास भीड़ भाड़ की वजह से जैसे ही उनकी बाइक धीमी हुई पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आ धमके। पीछे बैठे बदमाश ने उनके हाथ से झोला झपटने की कोशिश की। मगर उन्होंने झोले को मजबूती से पकड़ रखा था। बदमाश ने जोर लगाया तो महिला नीचे गिर गयी और झोला उसके हाथ से छूट गया। झोला लेकर बदमाश सामने की ओर भाग निकले। महिला के शोर मचाने के बाद लोगों ने बदमाशों का पीछा किया । लेकिन बदमाश भागने में कामयाब रहे । पीड़ित महिला बसवन बिगहा गांव की रहने वाली हैं। उनका नाम रिंकू देवी है और वो प्रमोद प्रसाद की पत्नी हैं।
CCTV से हुई लुटेरों की पहचान
पीड़ित महिला ने बिहार थाने में दोनों बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है । वारदात के बाद पुलिस ने घटनास्थल के अलावा बैंक के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की है। कैमरे में 220 सीसी की बाइक पर सवार दो युवकों की तस्वीर कैद हो गयी है। दोनों युवक संभ्रांत परिवार के दिख रहे हैं। पुलिस ने जल्द ही दोनों बदमाशों को दबोचने का दावा किया है
एक हफ्ते में तीसरी वारदात
शहर में बाइक सवार उचक्कों की करतूत थमने का नाम नहीं ले रही है। एक हफ्ते में बिहार थाना क्षेत्र में ही तीन लोगों को उचक्कों ने अपना शिकार बनाया है। चार जुलाई को अम्बेर मोड़ के पास ही भदवा गांव के एक रिटायर कर्मचारी से एक लाख रुपए छिन लिए थे। पांच जुलाई को टाउन हाई स्कूल के पास महिला से एक लाख 65 हजार की छिनतई हुई थी। बुधवार को एक बार फिर महिला को निशाना बनाया गया। सभी घटनाओं में बाइक सवार दो बदमाशों की संलिप्तता सामने आयी है।
नालंदा लाइव की अपील़
नालंदा लाइव आप सब से अपील करता है कि बैंकों से रुपया निकालने के बाद कुछ सावधानी बरतने से इन हादसों से बचा जा सकता है। सभी घटनाओं में रुपये से भरा थैला या बैग झपटकर या छीनकर उचक्के भाग निकलते हैं। जहां तक हो सके रुपये निकालने के बाद अपनी जेब में रखे या ऐसे स्थान पर रखें जिसे कोई झपट्टा मारकर न छीन पाये। अगर रुपये निकालते या लेकर लौटते समय आसपास को कोई संदिग्ध नजर आये तो तुरंत ही स्थानीय थाने को फोन कर इसकी सूचना दें।