जीविका दीदी के मर्डर में बड़ा खुलासा, बिहारशरीफ में रची गई थी साजिश

0

जीविका दीदी माधुरी देवी की हत्याकांड मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। नालंदा पुलिस ने हत्या में शामिल चार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। जबकि पांचवें आरोपी की तलाश जारी है। माधुरी देवी की हत्या की साजिश बिहारशरीफ के नकटपुरा में रची गई थी। पुलिस ने इस मामले में नकटपुरा के रहने वाले राहुल कुमार,बल्ले यादव औऱ सकुनत कला के रहने वाले बबलु कुमार को गिरफ्तार किया गया। जबकि नकटपुरा के ही रहने वाले छोटू गोप की तलाश की जा रही है
पूरा मामला जानिए
16 मई को बिंद थाना के मिसियाडीह की रहनेवाली माधुरी देवी की हत्या कर दी गई थी। 17 मई की सुबह मिसियाडीह गांव के लोग जब कलवरिया खंधे में गए तो वहां उन्हें माधुरी देवी की लाश मिली। मिसियाडीह के राजकुमार पासवान की पत्नी माधुरी देवी जीविका समूह चलाती थीं। उनकी हत्या गला दबाकर की गई थी। माधुरी देवी की लाश मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। कोई इसे हादसा बता रहा था तो कोई हत्या बता रहा था। गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने डीएसपी निशित प्रिया के नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन किया। पुलिस ने इस मामले में मिसियाडीह के रहने वाले सुभाष कुमार उर्फ रोहित को गिरफ्तार किया। पुलिसिया पूछताछ में रोहित ने अपना गुनाह कबूल लिया साथ ही हत्या की पूरी साजिश का खुलासा किया
पैसे के लिए माधुरी का मर्डर
पुलिसिया पूछताछ में आरोपी सुभाष उर्फ रोहित ने बताया कि वो माधुरी देवी से सूद पर पैसे उधार लिए थे। जो बढ़कर अब चार लाख हो गया था। माधुरी देवी अक्सर सुभाष से पैसे की मांग करती रहती थी। ऐसे में सुभाष उर्फ रोहित ने बिहारशरीफ में माधुरी की हत्या का प्लान बनाया। इसमें नकटपुरा के रहने वाले राहुल कुमार, बल्ले यादव,छोटू गोप औऱ सकुनत के रहने वाले बबलू कुमार भी शामिल थे। सुभाष ने अपने चारों दोस्तों के साथ मिलकर महिला का रुपया हड़पने का प्लान बनाया।
उधार लौटाने के लिए माधुरी को बुलाया
सुभाष अपने चारों दोस्तों के साथ मिलकर एक गाड़ी भाड़े पर ली। फिर माधुरी देवी को बताया कि वो बिहारशरीफ में पैसे देगा। इसलिए उसने माधुरी देवी को गाड़ी में बिठाया और लेकर सकुनत मोहल्ला लेकर आया। फिर महिला को लेकर नवादा गया। उसके बाद महिला को उनके गांव मिसियाडीह लेकर जाने लगा। तबतक रात हो गई थी। फिर बदमाशों ने गला दबाकर माधुरी देवी की हत्या कर दी। उसके बाद उसकी पहचान छुपाने के लिए उसके सिर पर गाड़ी चढ़ा कर बुरी तरह से कुचल दिया। ताकि लोग इसे हादसा मान लें।
4 आरोपी गिरफ्तार 5 वें की तलाश
पुलिस ने इस मामले में सुभाष उर्फ रोहित समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि पांचवें आरोपी छोटू गोप की तलाश जारी है। जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उसमें सुभाष उर्फ रोहित मिसियाडीह का ही रहने वाला है। जबकि राहुल कुमार,बल्ले यादव नकटपुरा के रहने वाले है। वहीं बबलू कुमार सकुनत कला का रहने वाला है। छापेमारी में बिन्द के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, अस्थावां के थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, डीआइयू शाखा के सियाराम प्रसाद, सिपाही संजय कुमार, विश्वरंजन कुमार सिंह, मिथलेश कुमार, विनोद कुमार शामिल थे।

इसे भी पढ़िए-दीपनगर मर्डर मामले में बड़ा खुलासा.. जिसे सुनकर आप सिहर जाएंगे

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बिहार शरीफ

Leave a Reply

Check Also

गुकेश बने शतरंज के नए शहंशाह.. चीन को दिया मात.. बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत के गुकेश ने इतिहास रच दिया है । जो अब तक कोई नहीं कर पाया था वो इंडिया के गुकेश ने कर…