नालंदा जिला में एक चोरी के आरोप में लोगों ने एक युवक को पीट-पीट कर मार डाला। घटना हरनौत के डिहरी गांव की है। जहां गांववालों ने पीट-पीटकर एक चोर को मार डाला। मृतक की पहचान सिकंदर शाह के रूप में हुई है । जो दरभंगा जिला के जाले थाना के राढ़ी गांव का रहने वाला था । गांव वालों के मुताबिक रात को चोर-चोर का शोर होने पर गांव वाले जाग गए। लोग इकट्ठा हुए और उसे पकड़ लिया। पहले लोगों ने उससे नाम-पता पूछना चाहा तो वो टालमटोल करने लगा। जिसके बाद गुस्साए लोग उसे पीटने लगे। हर कोई अपना हाथ साफ करने लगे। कोई लात घूसों से मारा तो कोई लाठी डंडे से पीटने लगे। वो रो रोकर लोगों को छोड़ देने की गुहार लगाता रहा लेकिन गांववालों पर जैसे भूत सवार हो गया था। लोगों की पिटाई से वो बेहोश होकर गिर गया लेकिन इसके बावजूद लोग उसे पीटते रहे। लोगों के पीटने से उसकी मौत हो गई । जिसके बाद पुलिस के डर से लोग अपने अपने घरों में चले गए और लाश पूरी रात बाहर पड़ा रहा। पुलिस के डर से गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को भी नहीं दिया। लेकिन पुलिस को जैसे ही इसकी खबर मिली वो वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मृतक के पॉकेट से एक छोटा टार्च और एक चाकू बरामद किया गया है। उसकी जेब से ही आधार कार्ड मिला है, जिससे उसकी पहचान हुई। पुलिस ने जब जाले थाना से संपर्क साधा तो पता चला कि मृतक सिकंदर शाह एक शातिर चोर था और दरंभगा पुलिस को भी उसकी तलाश थी। दरभंगा पुलिस ने बताया कि सिकंदर शाह के खिलाफ थाने में चोरी के कई मामले पहले से दर्ज हैं और एक साल से फरार चल रहा था। इतना ही नहीं पड़ोसियों को ये बता रखा था कि वो पंजाब में रहता है । पुलिस का मानना है कि वो जहां वारदात को अंजाम देता था वहां पहले वो किराए पर घर लेता था और कुछ महीने वहीं रहकर लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद दूसरे शहर में शिफ्ट हो जाता था ।
इसे भी पढि़ए- बिहारशरीफ में लूट गए ‘इंस्पेक्टर’ साहब