नालंदा जिला में हर्ष फायरिंग के दौरान एक युवक की मौत हो गई । हादसा नूरसराय के मिल्कीपर गांव की है । बताया जा रहा है कि वसावन बिगहा से मिल्कीपर गांव में बारात आई थी। बारातियों के स्वागत के लिए खासा इंतजाम किया गया था । बारात पहुंचते ही उन्हें नाश्ता और शरबत दिया गया । इसके बाद अब बारी समधी मिलन की थी । समधी मिलन के वक्त जैसे दोनों समधी गले लगे । बाराती और सराती दोनों ओर से जमकर आसमानी फायरिंग होने लगी ।एक के बाद एक कई फायरिंग हुई । इस दौरान एक बारातियों ने शरातियों की ओर बंदूक दिखाकर गोली मारनी चाही और फायरिंग हो गई । गोली सराती पक्ष के पूरन यादव के 30 साल के बेटे अजीत कुमार को लग गई। गोली लगते ही अजीत जमीन पर गिर पड़ा। शादी के माहौल में अचानक मातम पसर गया । डीजे और शहनाई बंद करा दी गई । अजीत कुमार को इलाज के अानन फानन में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया । जहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया । लेकिन अजीत कुमार को बचाया नहीं जा सका। उधर, हादसे के बाद शादी की रस्म कुछ घंटों के लिए रुक गया । बारात पक्ष के लोग सारातियों पर गोली चलाने का आरोप लगा रहे थे तो वहीं सारात पक्ष के लोग बारातियों पर गोली चलाने का आरोप लगाते रहे । हालांकि बाद में दोनों पक्षा में समझौता हुआ और सादे तरीके से शादी की रस्में पूरी हुई । उधर, गांववाले इस बात को छिपाने में रहे कि पुलिस को इसकी सूचना ना मिले । वे आपस में पंचयती कर मामले का हल ढूंढ निकालें । हालांकि नूरसराय के थानेदार का कहना है कि उन्हें शादी के दौरान फायरिंग की सूचना मिली है । जिसमें युवक की भी मौत हो गई लेकिन किसी ने अभी तक शिकायत दर्ज नहीं कराई है ।
इसे भी पढ़िए- बारात में तकिया के लिए महाभारत, कई जख्मी