अवैध वसूली के आरोप में जमादार का नपना तय

0

बिहारशरीफ के सोहसराय थाने में तैनात एक जमादार पर अवैध वसूली के आरोप में कार्रवाई की गाज गिर सकती है। इलाके के एक मोबाइल दुकानदार ने एसपी से वसूली की शिकायत की थी। दुकानदार के मुताबिक जमादार ने फोन कर कहा कि उसके द्वारा बेचे गए सिम से पांच लाख रुपए की रंगदारी की मांग की गई है। इसके बाद शुक्रवार को जमादार हॉक दस्ता के कुछ जवानों के साथ दुकान पर पहुंच गए और विभिन्न तरह के कागजातों की मांग करने लगे। कागजात उपलब्ध कराने के लिए दुकानदार ने समय मांगा तो पदाधिकारी ने पांच हजार रुपए की मांग की। परेशानी से बचने के लिए दुकानदार ने जमादार को एक हजार रुपया दे दिया। इसके बाद घटना की शिकायत एसपी से की गई। जिसके बाद एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने जांच की कराई है। सूत्रों के मुताबिक सोहसराय के थानाध्यक्ष नंदकिशोर सिंह ने जांच रिपोर्ट सौंप दी है। बताया जा रहा है कि रिपोर्ट में जमादार द्वारा अवैध वसूली की बात सही साबित हुई है। ऐसे में आरोपी जमादार का नपना तय माना जा रहा है। इसमें उसे निलंबित किया जा सकता है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बिहार शरीफ

Leave a Reply

Check Also

बिहार में कब तक जारी रहेगा सर्दी का सितम.. कहां-कहां ऑरेंज अलर्ट जारी..

बिहार में सर्दी का सितम जारी है .. शीतलहर का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में…