कहां गायब थे मास्टर साहब, मिड डे मिल में कहां मिला गड़बड़झाला.. जानिए

0

नालंदा जिले में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए शिक्षकों पर लगाम कसना शुरू हो गया है। एक ओर जहां मोबाइल एप बेस्ट से उनकी मॉनिटरिंग की जा रही है तो वहीं जो स्कूल बेस्ट से नहीं जुड़े हैं वहां औचक निरीक्षण किया जा रहा है। जिसमें कई तरह की गड़बड़ियां सामने आ रही है । कहीं समय पर मास्टर साहब स्कूल नहीं आ रहे हैं तो कहीं से मिड डे मिल में गड़बड़ी सामने आ रही है। मंगलवार को जिला शिक्षा विभाग ने बेन प्रखंड के कई स्कूलों का निरीक्षण किया। जिसमें कुछ तो सही थे पर कुछ में गड़बड़ी मिली। गड़बड़ी वाले स्कूल के शिक्षकों से शोकॉज पूछा गया है। तीन स्कूलों के पांच शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस थमाया गया है । निरीक्षण के दौरान कहीं मेन्यू के अनुसार बच्चों की थाली से फल गायब थे तो कहीं टीचर ही नदारद थे। डीपीओ शंकर प्रिय के मुताबिक मंगलावार को पहले गिरियक प्रखंड के मध्य विद्यालय केरुआ और प्राथमिक विद्यालय लख्खाचक का औचक निरीक्षण किया गया। लख्खाचक में पठन-पाठन की कुछ कमी दिखी जिसे दुरुस्त करने का ओदश दिया गया। उसके बाद बेन प्रखंड के मध्य विद्यालय मोहम्मदपुर, मिडिल स्कूल देवरिया, प्राथमिक विद्यालय मैजरा और उर्दू प्राथमिक विद्यालय मैजरा का निरीक्षण किया गया। मोहम्मदपुर में बच्चों को सप्ताह में दो दिन मिलने वाले फल की कटौती की जा रही थी। तो वहीं उर्दू प्राथमिक विद्यालय मैजरा में निरीक्षण करने पहुंची तो वहां रजिस्टर ही नहीं था जिसमें बच्चों का अटेंडेस दर्ज होता है और मिड डे मिल का जिक्र रहता है। तो वहीं प्राथमिक विद्यालय मैजरा में चार में से तीन टीचर गायब थे । इन तीनों टीचरों से जिला शिक्षा विभाग ने शोकॉज नोटिस जारी कर एक हफ्ते के भीतर जवाब मांगा है ।

    Load More Related Articles
    Load More By Nalanda Live
    Load More In बिहार शरीफ

    Leave a Reply

    Check Also

    साल 2024 में सबसे ज्यादा किस फिल्म ने की है कमाई.. जानकर चौंक जाएंगे आप

    साल 2025 का काउंटडाउन शुरू हो गया है .. हर किसी को नए साल का इंतजार है । लेकिन जो साल साल …