नालंदा जिला में बालू के अवैध खनन को लेकर खूनी संघर्ष जारी है। ताजा वाक्या दीपनगर के भटबिगहा तेलिया खंधा की है। जहां बदमाशों ने एक बुजुर्ग की गोली मार कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि गोपी यादव अपने दालान में अकेले सो रहे थे तभी बदमाश आ धमके और उनके सीने में दनादन दो गोली उतार दी। गोली की आवाज सुनकर घरवाले और आस पड़ोस के लोग दौड़े तो देखे कि गोपी यादव की मौत हो चुकी है।
इसे भी पढ़िए-बिहारशरीफ में कहां छेड़खानी का विरोध करने पर मार दी गोली.. जानिए
मर्डर का बालू कनेक्शन समझिए
करीब दस दिन पहले इस इलाके में अवैध बालू उठाव को लेकर विनोद पासवान की हत्या हुई थी. उस हत्याकांड में मृतक के परिजनों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. अब माना जा रहा है कि विनोद पासवान के लोगों ने ही बदले की आग में गोपी यादव की हत्या कर दी है। उधर, अब बालू माफिया इसे जातीय संघर्ष का रुप देने की कोशिश में जुट गए हैं। वे इसे बालू की लड़ाई नहीं बल्कि पासवान और यादवों के बीच की लड़ाई बता रहे हैं। यानि अपनी रोटी सेंकने के लिए लोगों की भावना को उकसा रहे हैं।
इसे भी पढ़िए-बालू का खूनी खेल, मर्डर के बाद महाभारत
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच में भी जुट गई है ।