नालंदा जिला में दो बड़े अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। नालंदा के डीईओ यानि जिला शिक्षा पदाधिकारी रामसागर सिंह का तबादला पटना कर दिया गया है। उनकी जगह मनोज कुमार को नालंदा का नया डीईओ बनाया गया है। मनोज कुमार अभी दरभंगा के स्थापना और योजना के डीपीओ थे। मनोज कुमार जहानाबाद के रहने वाले हैं। वे अगले हफ्ते अपना कार्यभार संभालेंगे।
इसे भी पढ़िए- विभू विद्यार्थी बने नालंदा के नए जिला कृषि पदाधिकारी
नालंदा लाइव से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता शिक्षा में सुधार करना है। साथ ही शिक्षकों को समय पर वेतन मिले, किसी काम के लिए उन्हें बार-बार कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े और उनकी समस्याओं को निपटाना उनकी प्राथमिकता में शामिल होगी। मनोज कुमार का कहना है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए स्कूलों में पढ़ाई सुचारू रूप से हो यह उनका प्रयास होगा। शिक्षक समय पर स्कूल आएं और समय से स्कूल बंद हो इस पर विशेष फोकस रहेगा।