
शहर के मामू भगीना पहाड़ के समीप स्थित बंटी हॉस्पीटल, मरीजों को मुफ्त इलाज की सुविधा दे रही है। इस कारण कम समय में क्लिनिक शहर में चर्चित हो चुका है। यहां रविवार और बुधवार को मुफ्त इलाज किया जाता है। यही नहीं, अन्य दिनों भी गरीब मरीजों को यहां रियायत मिलती है।
संचालक डॉक्टर सतीश कुमार सिंह ने बताया कि आधुनिक अस्पताल में उन्नत तकनीक से इलाज किया जाता है। ईएनटी समेत सभी तरह का इलाज प्रख्यात डॉक्टरों द्वारा किया जाता है। कम खर्च में अपेंडिक्स, बच्चेदानी, हाइड्रोसिल, गोल ब्लाडर, पथरी, हर्निया समेत अन्य तरह का ऑपरेशन होता है।