नालंदा में शादी समारोह के दौरान युवक की गोली मारकर हत्या, मच गया कोहराम

0

नालंदा जिला में शादी समारोह के दौरान एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मामला रहुई थाना क्षेत्र के पेशौर गांव की है.

मंडवा के भोज के दौरान हत्या
मृतक के परिजनों के मुताबिक शनिवार की रात पेशौर गांव के युगल पासवान की बेटी का मंडवा का कार्यक्रम था. मंडवा के भोज में ही युगल पासवान ने धर्मराज को बुलाया था. परिजनों का आरोप है कि धर्मराज और युगल पासवान में पहले से ही विवाद था. जब युगल पासवान के बेटे मुकेश और अनिल ने धर्मराज को देखा तो गु्स्से से लाल हो गया और गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया।

पुलिस की थ्योरी अलग है
वहीं, रहुई पुलिस इस मामले में अलग थ्योरी दे रही है. रहुई के थानाध्यक्ष श्रीमंत कुमार सुमन का कहना है कि शादी समारोह में हथियार को चेक करने के दौरान गोली चली और उसी गोली लगने के दौरान युवक की मौत हो गई.

भले ही पुलिस इस मामले में अलग थ्योरी दे रही है . लेकिन नालंदा जिला में जिस तरह अपराध की वारदात हो रही है उससे जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल उठना लाजिमी है. पिछले एक हफ्ते में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की हत्या हो गई है और अधिकतर मामलों में पुलिस के हाथ खाली हैं।

Load More Related Articles

Check Also

CM नीतीश की बेटे की शादी तय.. जानिए कब निकलेगी निशांत की बारात ?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एकलौते संतान निशांत कुमार को लेकर बड़ी ख़बर आ रही है। …