
नालंदा जिला के नए सिविल सर्जन डॉक्टर उमेश्वर प्रसाद वर्मा ने कार्यभार संभाल लिया है। पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद उन्होंने जिला स्वास्थ्य समिति समेत तमाम डॉक्टरों औऱ पीएससी प्रभारियों के साथ बैठक की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिला में चिकित्सा सेवा को बेहतर बनाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। सदर अस्पताल से लेकर तमाम पीएचसी और एपीएचसी को पूरी तरह से दुरूस्त कर बेहतर इलाज की व्यवस्था कराने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। साथ ही स्पष्ट कर दिया कि इलाज में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इसे भी पढ़िए-नालंदा समेत 28 जिलों के सिविल सर्जन का तबादला
इससे पहले नालंदा के सिविल सर्जन डॉ. सुबोध प्रसाद सिंह को सदर अस्पताल में फेयरवेल दिया गया। इस मौके पर शहर के जाने माने कई डॉक्टर मौजूद थे। डॉक्टर सुबोध प्रसाद ने इस मौके पर कहा कि नालंदा जिला के लोगों से उन्हें बहुत प्यार और स्नेह मिला है। उन्होंने कहा कि जब भी कभी मौके मिलेगा तो वे नालंदा के लोगों की सेवा करना चाहेंगे। साथ ही उन्होंने नालंदा के नए सिविल सर्जन डॉक्टर उमेश्वर प्रसाद कुमार वर्मा को पदभार सौंपा। आपको बता दें कि उमेश्वर प्रसाद वर्मा इससे पहले वैशाली सदर अस्पताल के उपाधीक्षक थे और वे मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं।