मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र हरनौत में हादसे में दो बहनों की जान चली गई। हादसा हरनौत थाना के डिहरा गांव में हुआ। जिसमें सिकंदर पासवान की दो बेटियों की मौत हो गई
क्या है मामला
डिहरा गांव के रहने वाले सिकंदर पासवान अपने परिवार के साथ घर में सोए थे। तभी घर की दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई। जिसमें घर में मौजूद पांच लोग दब गए। हो हल्ला सुनकर पड़ोसी मदद के लिए दौड़े और मलबे को हटाया गया। जिसमें सिकंदर पासवान की दो बेटियां सिम्पी कुमारी और अनुष्का कुमारी गंभीर रू से जख्मी हो गईं. साथ ही उनके पिता जगत पासवान भी घायल हो गए। सब को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया । लेकिन 8 साल की सिम्पी और 6 साल की अनुष्का ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जबकि 55 साल के जगत पासवान का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
इसे भी पढ़िए-बड़ा खुलासा- अय्याशी के चक्कर मारा गया राकेश
मौके पर पहुंचे डीएम एसपी
हादसे की सूचना मिलते ही नालंदा के जिलाधिकारी डॉक्टर एस त्यागराजन और पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका के साथ साथ बीडीओ और सीओ भी घटनास्थल पर पहुचें और हालात का जायजा लिया।
इसे भी पढ़िए-Breaking News- सिपाही और फायरमैन की भर्ती रद्द, 10.80 लाख आए थे आवेदन
सीएम नीतीश कुमार ने लगाया मदद का मरहम
सीएम नीतीश कुमार भी शुक्रवार को अपने गृहक्षेत्र हरनौत में ही थे। ऐसे में घटना की जानकारी मिलते ही वो डिहरा गांव गए और पीड़ित परिजनों को मदद का मरहम लगाया। साथ ही मुख्यमंत्री आपदा कोष के तहत पीड़ित पिता को 8 लाख रुपये का तथा परिवारिक सहायता के तहत 40 हजार का चेक दिया। साथ ही मौके पर मौजूद डीएम त्यागराजन को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ जल्द देने का आदेश भी दिया