नूरसराय सीओ के खिलाफ केस दर्ज

0

नूरसराय सीओ के खिलाफ मारपीट और अपमानित करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। सीजेएम उपेंद्र सिंह के कोर्ट में परिवाद पत्र दायर किया गया। परिवादी नूरसराय थाना के बघार गांव निवासी रमेशनंदन पासवान ने मुकदमा किया है।

इसे भी पढ़िए–‘ठरकी’ दारोगा सस्पेंड, महिला पुलिस को कमरे में बुलाता था

परिवादी के अधिवक्ता की माने तो 4 अप्रैल को सीओ उदय प्रसाद अपने कुछ सहयोगियों के साथ परिवादी को खोजते घर पहुंचे। परिवादी जब घर से निकला तो उसके साथ गाली गलौज की गयी। बनायी जा रही बाउंड्री को तोड़ने को कहा। उधर,सीओ का कहना है कि लगाये गये आरोप गलत हैं। गैरमजरुआ जमीन पर अवैध निर्माण की शिकायत मिलने पर वे जांच करने गांव गये थे। जांच में मामला सत्य पाया गया। निर्माण कार्य को हटाने को कहा गया। इसी से बचने के लिए उनके विरुद्ध झूठा आरोप लगाया गया है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बिहार शरीफ

Leave a Reply

Check Also

हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, कोलकाता से बिहार आ रही थी बस

इस वक्त एक बड़ी और बुरी ख़बर झारखंड के हजारीबाग से आ रही है। हजारीबाग में बड़ा सड़क हादसा …