नालंदा जिलावासियों के लिए एक जरूरी खबर है। बिहारशरीफ मुख्य पोस्टऑफिस समेत नालंदा जिला के सभी पोस्टऑफिस आज से नौ जुलाई तक बंद रहेंगे। सोमवार तक आम लोगों के लिए नालंदा जिला मंडल के सभी पोस्टऑफिस बंद रहेंगे। 10 जुलाई यानि मंगलवार से नालंदा जिला के सभी पोस्टऑफिस पूर्ववत की तरह खुले रहेंगे।
हाईटेक हो रहे हैं पोस्टऑफिस
बिहारशरीफ के डाक अधीक्षक शंभु सिंह के मुताबिक आमलोगों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए नालंदा मंडल के सभी पोस्टऑफिसों को कोर सिस्टम इंटीग्रेशन से जोड़ा जा रहा है। इसी के चलते तीन दिनों के लिए पोस्टऑफिस आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है।
कोर सिस्टम इंटिग्रेशन के फायदे
कोर सिस्टम इंटिग्रेशन होने के बाद नालंदा जिला के लोग भी अपनी रजिस्ट्री,स्पीड पोस्ट के साथ साथ बाकी चीजों का भी ऑनलाइन ट्रैकिंग कर सकते हैं। मसलन, अगर आपने कहीं कुछ स्पीड पोस्ट किया है तो वो कहां तक पहुंचा है। कब डिलीवर होगा जैसी सुविधाएं आपको मिलनी शुरू हो जाएगी।