बिहारशरीफ के कई मोहल्लों में आज 6 घंटे के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। ये बिजली कटौती गुरुवार की रात 10 बजे से शुक्रवार की सुबह 4 बजे तक रहेगी। बिजली विभाग के मुताबिक रिकंडक्टिंग के काम की वजह से ये बिजली कटौती की जाएगी। दुर्गा पूजा और मुहर्रम त्योहार को देखते हुए जगह-जगह 11 केवीए के तारों को दुरुस्त किया जा रहा है। साथ ही जहां जरूरत है वहां बदला भी जाएगा।
इसे भी पढ़िए-नवादा में बिजली को लेकर दो गांवों में तनाव
किन-किन इलाकों में गुल रहेगी बिजली
बिजली विभाग के मुताबिक बिहारशरीफ टाउन टू एरिया में गुरुवार की रात 10 बजे से शुक्रवार की तड़के सुबह 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यानि खंदक मोड़ से लेकर पुलपर तक इलाके की बिजली करीब 6 घंटे तक बाधित रहेगी। मतलब समझिए कि बिहारशरीफ के डॉक्टर्स कॉलोनी, निचली किलापर,गढ़पर, पुलपर और महलपर आदि इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।