बिहारशरीफ, अस्थावां और नूरसराय में आज 4 घंटे कटेगी बिजली.. जानिए कितने से कितने बजे तक होगी कटौती

0

बिहारशरीफ,अस्थावां और नूरसराय वालों के लिए जरूरी खबर है । आज मेंटेनेंस की वजह से चार घंटों के लिए बिजली की कटौती होगी

क्या है मामला
बिहारशरीफ के बड़ी पहाड़ी ग्रिड में शुक्रवार यानि आज 33 केवी मेन बॉक्स के हाई लेवल आइसोलेटर में रिएलायमेंट तथा मेकेनिज्म बाक्स का मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। इसको को लेकर चार घंटे आपूर्ति बाधित रहेगी। मेंटेनेंस कार्य सुबह 11:00 बजे से लेकर 3 बजे तक चलेगा। इससे ग्रिड से बिजली आपूर्ति बंद रहेगी, जिससे 33 केवीए के 5 फीडर बाधित रहेंगे।

किन-किन इलाकों में होगी कटौती
ट्रांसमिशन डिवीजन कार्यपालक अभियंता शिशिर शंकर ने बताया कि बड़ीपहाड़ी, रामचंद्रपुर, सोहसराय, अस्थावां तथा नूरसराय इलाकों में बिजली बाधित रहेगी। उन्होने बताया कि करीब तीन बजे के बाद आपूर्ति सुचारु कर दी जाएगी।

पहले ही भर लें पानी की टंकी
कार्यपालक अभियंता ने बताया बड़ी पहाड़ी ग्रिड से शहर के सभी मोहल्ले में बिजली सप्लाई की जाती है। इस तरह शुक्रवार को इस क्षेत्र में चार घंटे बिजली नहीं मिलेगी। इस वजह से उपभोक्ताओं को बिजली संचालित काम उससे पहले करना पड़ेगा। यहां तक कि लोगों को अपने घरों की पानी टंकी भी भर लेना पड़ेगा, नहीं तो दिन में परेशानी हो सकती है।

Load More Related Articles

Check Also

CM नीतीश की बेटे की शादी तय.. जानिए कब निकलेगी निशांत की बारात ?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एकलौते संतान निशांत कुमार को लेकर बड़ी ख़बर आ रही है। …