प्रो फिटनेश जिम की पहली वर्षगांठ पर पहुंचे युवा क्रिकेटर ईशान किशन ने बताए फिट रहने के राज

0

बिहार शरीफ के रामचंद्रपुर मछली मंडी के नजदीक प्रो फिटनेश जिम की पहली वर्षगांठ समारोह धूम धाम से मनाया गया | इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूदा इंडिया ए टीम के खिलाड़ी ईशान किशन ने जिम के संचालकों के साथ केक काट कर पहली वर्षगांठ मनाया | इस अवसर पर ईशान किशन ने जिम के संचालक को अपनी ओर से बधाई देते हुए कहा कि आज के भागदौड़ में टेंशन भरी जिंदगी से छुटकारा पाने के लिए और अपने शरीर को चुस्त और दुरुस्त रखने के लिए जिम बहुत ही जरूरी है आज खिलाडी हमेशा प्रैक्टिश करते रहते है इस कारण वे हमेशा फिट रहते है | जिम हमारी प्राचीन अखाडा का ही आधुनिक रूप है | जहाँ हर वर्ग के लोग कसरत कर अपने शरीर को चुस्त और सुडौल बनाते थे |

युवाओं में दिखा सेल्फी लेने का होड़

इश दौरान जिम में उपस्थित युवा एवं युवतियों में ईशान किशन के साथ सेल्फी लेते हुए भी देखा गया।इस मौके पर जिम के संचालक गोपाल कुमार ने बताया कि शहरवासियों का हमारे जिम के प्रति आकर्षण के वजह से ही ये जिम एक वर्ष का कार्याकाल पूरा किया और ये सफर युही आगे सहयोग से बढ़ते रहेगा ।उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि यदि बिमारियों से दूर रहना है तो व्यायाम अवश्य करें और लगातार करें | इस जिम में बहुत सारे आधुनिक मशीने लगे है जिसपर कुशल ट्रेनर द्वारा व्यायाम के तरीके बताए जाते है | और कुछ ही घंटे के व्यायाम के बाद लोग अपने शरीर को फिट रख सकते हैं इस मौके पर हिमांशू अग्रवाल ,कुणाल किशोर,अखिलेश कुमार , विवेक कुमार ,राज,गोपाल कुमार , वसंत कुमार वीरेंद्र कुमार,विक्रम कुमार के अलावे कई लोग मौजूद थे |

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बिहार शरीफ

Leave a Reply

Check Also

हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, कोलकाता से बिहार आ रही थी बस

इस वक्त एक बड़ी और बुरी ख़बर झारखंड के हजारीबाग से आ रही है। हजारीबाग में बड़ा सड़क हादसा …