रघुपति सिंह को नालंदा का नया जिला जज बनाया गया है । रघुपति सिंह ने नालंदा के 25वें जिला जज के रूप में पदभार संभाला। पहले दिन उन्होंने न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक कर मामलों की जानकारी ली।
कोर्ट परिसर का किया निरीक्षण
रघुपति सिंह जिला जज का कार्यभार संभालते ही सिविल कोर्ट का निरीक्षण किया । सबसे पहले वे न्यायिक कक्ष पहुंचे, जहां अधिवक्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान वे कई लंबित मामलों का निपटारा किया। श्री सिंह ने वकीलों से न्यायिक कार्यों में सहयोग करने की अपील की।
छपरा से बिहारशरीफ हुआ ट्रांसफर
रघुपति सिंह इससे पहले छपरा व्यवहार न्यायालय में फेमिली कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश थे। उनका तबादला बिहारशरीफ में जिला जज के तौर पर की गई है । छपरा में उनकी जगह दानापुर के जिला एवं सत्र न्यायधीश रश्मि शिखा का तबादला किया गया है।
आपको बता दें कि जिला जज और फैमिली कोर्ट के प्रधान न्यायधीश का रैंक बराबर होता है ।