
नालंदा और नवादा जिले में पिछले चार दिनों से रुक-रुककर हो रही झमाझम बारिश हो रही है। जिससे सूखी नदियों में धार आ गई है। जिराइन में 8 फीट तो सकरी में4 फीट पानी है। फुल्गु के जलस्तर में भी लगातार वृद्धि हो रही है। लोकाइन में भी तीन फीट तक पानी पहुंच गया है। जिराइन नदी में पानी बढ़ने से गोइठवा, सोइबा आदि नदियों में भी अब पानी पहुंच गया है। आज पंचाने नदी में भी पानी पहुंच जाएगा। आपको बता दूं कि जिन नदियों में पानी आया है उसका जलस्तर समान्य से कम है। इसलिए बाढ़ का वर्तमान में कोई खतरा नहीं है। वैसे जिराइन में 11 फीट पानी होने के बाद अस्थावां इलाके में बाढ़ की संभावना बढ़ जाती है, जबकि लोकाइन में 12 फुट से ज्यादा पानी आने पर हिलसा और कतरीसराय इलाके में बाढ़ आने की संभावना रहती है।
जुलाई में अबतक 150.95 एमएम बारिश
जुलाई में अबतक 150.95 एमएम बारिश दर्ज की गयी है। जिला कृषि विभाग के अनुसार 28 जुलाई तक 228.3 एमएम बारिश होनी चाहिए थी। इसके मुकाबले 150.95 एमएम बारिश हुई है। यानी अब भी जरूरत 33.89 फीसदी कम बारिश जिले में हो पायी है।
किसी प्रखंड में कितनी हुई बारिश
बिहारशरीफ में 34.2 एमएम, अस्थावां में 52.8, बिंद में 36.6, हरनौत में 11.4, सरमेरा में 88.6, नूरसराय में 19.2, रहुई में 54.4, राजगीर में 18.6, सिलाव में 25.4, वेन में 45.2, गिरियक में 27.4, कतरीसराय में 18.6, हिलसा में 8.2, करायपरसुराय में 19.4, चंडी में 15.4, थरथरी में 9.2, नागरनौसा में 19.2, एकंगरसराय में 7.4, परवलपुर में 37.4 और इस्लामपुर प्रखंड में 10.4 एमएम बारिश दर्ज की गयी है।
पिछले चार दिनों में हुई बारिश
25 जुलाई – 17.09
26 जुलाई – 24.39
27 जुलाई – 19.37
28 जुलाई – 27.95