बिहारशरीफ में फैशन शो का जलबा.. रैंप पर उतरीं सुंदरियां

0

अपना बिहारशरीफ अब किसी मामले में पीछे नहीं है।चाहे फैशन की बात ही क्यों न हो। फैशन शो और रैंप वॉक का आयोजन अब बिहारशरीफ में भी होने लगा है । बिहारशरीफ में रैंप वॉक और फैशन शो दोनों का आयोजन किया गया था

आईएमए हॉल में फैशन शो
बिहारशरीफ के आईएमए हॉल में फैशन शो का आयोजन किया गया । जिसमें कई सुंदरियों ने अपना जलवा बिखेरा। फैशन शो में अपनी अदाओं से परियों ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया

खंदकपर में रैंप वॉक का आयोजन
खंदकपर के एक विशाल सभागार में शहर के सैंकड़ो युवक-युवतियों ने रैंप पर जलवे बिखेरे। रैंप-वॉक में सैंकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। लेकिन 33 युवक-युवतियों को ग्रैंड फिनाले के लिए चयनित किया गया है।

बरखा और यश समेत कई जज मौजूद थे
रैंप-वॉक पर चलने वाले युवक-युवितयों का चयन ग्रैंड फिनाले के लिए करना इतना आसान नहीं था। इसमें जज के रुप में कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद थी। 2017 में मिस परफेक्ट रहीं मिस बरखा गुप्ता, मिस्टर परफेक्ट मिस्टर केविन और मॉडल यश राज जज के तौर पर मौजूद थे

3 फरवरी को होगा ग्रैंड फिनाले
33 चयनित प्रतिभागी 3 फरवरी को आयोजित ग्रैंड फिनाले में अपना जलबा दिखाएंगे। इसमें राज्य के कई मशहूर हस्तियां भी मौजूद होंगी। जिसमें 2016 की मिस अर्थ इंडिया रही मिस राशि राव और बरखा गुप्ता भी मौंजूद रहेंगी

Load More Related Articles

Check Also

CM नीतीश की बेटे की शादी तय.. जानिए कब निकलेगी निशांत की बारात ?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एकलौते संतान निशांत कुमार को लेकर बड़ी ख़बर आ रही है। …