नालंदा जिला के राजगीर थाना क्षेत्र हसनपुर गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा हुआ. जिसमें डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक नूरसराय के लोहड़ी गांव के रहने वाले सुनील पांडेय का 22 साल का बेटा शंकर पांडेय है। वो दोस्तों के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन करने आया था।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, रविवार को कुछ लोग मूर्ति विसर्जन करने गए थे. इस दौरान पैर फिसलने से शंकर समेत कई युवक तालाब में गिर गए। जिसमें बाकी युवक तो किसी तरह किनारे तक पहुंच गए. लेकिन बाकी युवक किसी तरह तालाब से बाहर निकल आएं .जबकि शंकर डूब गया। किसी तरह उसे तालाब से निकाल कर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मिट्टी कटाव की वजह
गांव वालों के मुताबिक मिट्टी कटाई के कारण तालाब में गहरे गड्ढ़े हो चुके हैं। कई लोगों की पूर्व में भी जान जा चुकी है। बावजूद प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा।
किसान कॉलेज का था छात्र
मौत की खबर मिलने पर लोहड़ी गांव में कोहराम मच गया। परिजन की चीख-पुकार गूंजने लगी। परिजन व दर्जनों ग्रामीण मौत की खबर मिलने पर सदर अस्पताल पहुंच गए। मृतक तीन भाइयों में छोटा था। वो किसान कॉलेज में इंटर की पढ़ाई कर रहा था। बड़े भाई उदय शंकर सरकारी नौकरी में है। जबकि, मंझला प्रभात शंकर पढ़ाई कर रहा है। पिता पुरोहित का काम कर परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं।