तेल्हाड़ा थाना इलाके के नराईच गांव में रविवार की शाम पानी भरे गड्ढ़े में स्नान कर रही दो सगी बहनों की डूब कर मौत हो गई। मृतका मजदूर पप्पू बिंद की 8 वर्षीया पुत्री गुगली कुमारी और 6 वर्षीया चांदनी कुमारी है। घटना की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में परिवार की चीत्कार गूंजने लगी। ग्रामीणों ने लाश को गड्ढ़े से निकाला। इलाके के मृतप्राय फल्गू नदी के पानी भरे गड्ढ़े में घटना हुई।
बालू खनन के कारण हुई घटना
मौत के बाद ग्रामीण व परिजन घटना के दोषी बालू ठेकेदार को बता रहे हैं। ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग करते हुए ग्रामीण हंगामा करने लगें। घटना की सूचना पाकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। परिजनों की मानें तो शाम में दोनों बहने पानी भरे गड्ढ़े में नहा रही थीं। जहां गहरा गड्ढ़ा होने के कारण दोनों डूब गईं। घंटों तक घर नहीं लौटने पर परिजन उनकी खोजबीन करने लगें। उसी दौरान कुछ ग्रामीणों की नजर गड्ढ़े किनारे रखे बच्चियों के कपड़े पर गई। इसके बाद ग्रामीण पानी भरे गड्ढ़े में कूद कर बच्चियों को खोजने लगे। आधे घंटे की मशक्क्त के बाद दोनों बहनों का शव मिला। एक साथ दो बेटियों की मौत के बाद मजदूर परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीण घटना का जिम्मेवार बालू ठेकेदार को बता, कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा करने लगें। ग्रामीणों की मानें तो गैरमजरुआ भूमि में अवैध तरीके से बालू का उठाव होता है। इस कारण जगह-जगह गड्ढ़ा हुआ है।थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि नहाने के दौरान सगी बहनों की पानी भरे गड्ढ़े में डूबकर मौत हुई।