अच्छी पहल: युवाओं ने पहाड़पुरा को करवाया सैनेटाइज

0

कोरोना वायरस का अब तक कोई विश्वनीय इलाज नहीं ढूंढा गया है। ऐसे में बचाव को ही इलाज कहा जा रहा है। इसे देखते हुए लोग अब खुद आ रहे हैं . वे अब सरकार या नगर निगम के भरोसे नहीं बैठना चाहते हैं. ऐसा ही वाक्या देखने को मिला बिहार शरीफ के पहाड़पुरा मोहल्ले में. जहां युवाओं ने खुद मोहल्ले को सैनेटाइज करवाया

पूरे मोहल्ले में ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव
लक्ष्मी पूजा समिति के तत्वाधान में युवाओं ने ब्लीचिंग का घोल तैयार कर मोहल्ले को सेनेटाइज किया। लोग युवाओं के कार्यों की सराहना कर रहे है सेनेटाइज के क्रम में समिति के सदस्यों ने मोहल्ले के घरों में दरवाजे, खिड़कियां और नली, गली में ब्लीचिंग के घोल का छिड़काव किया ।

कौन कौन रहे मौजूद
इस अभियान में सन्नी कुमार, सूरज कुमार, महेश कुमार, दिलखुश, गुरुजी, कुंदन,बिट्टू सहित अन्य युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

Load More Related Articles

Check Also

CM नीतीश की बेटे की शादी तय.. जानिए कब निकलेगी निशांत की बारात ?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एकलौते संतान निशांत कुमार को लेकर बड़ी ख़बर आ रही है। …