नालंदा जिला के करायपरसुराय थाना क्षेत्र के मकरौता पंचायत में अपराधियों ने गोली मारकर सरपंच की हत्या कर दी। मृतक की पहचान मकरौता के रहने वाले सुभाष यादव के रूप में हुई है। घटना की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। मामले में एक को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
गांव में दहशत का माहौल
वारदात के बाद गांव में तनाव का माहौल है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि गांव के ही कुछ लोगों से सरपंच का विवाद चला आ रहा था। जिसमें दोनों की बीच मारपीट की भी घटना घटी थी।
दालान में सोते वक्त हत्या
बदमाश कितने की संख्या में थे किसी ने नहीं देखा। मृतक के भतीजे की मानें तो रात में खाना खाने के बाद सभी सोने चले गए। चाचा दालान में ही सोते थे। सुबह जब नींद खुली तो देखा कि दालान में खून का धब्बा पड़ा है।
एक को हिरासत में लिया
मृतक के भतीजे के मुताबिक जब वे चाचा के नजदीक पहुंचा तो सामने वे जमीन पर पड़े थे। बदमाशों ने उन्हें सिर में गोली मार दी थी। सूत्रों की मानें तो पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। डीएसपी मो.इम्तियाज़ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। प्रथमदृष्टया मामला रंजिश में घटना को अंजाम देने का लग रहा है। पुलिस अपराधियों को पड़ने के लिए दबिश दे रही है।