रक्षाबंधन के दिन सड़क पर दौड़े ‘यमराज’, 7 की मौत

0

रक्षाबंधन का दिन नालंदा जिला में कई लोगों के लिए मनहूस भरी खबरें लेकर आया। अलग-अलग हादसों में सात लोगों की मौत हो गई। कहीं टेंपो तो कहीं बोलेरो सड़क पर यमराज बनकर लोगों को रौंद डाला

नूरसराय में 2 की मौत, 2 की हालत गंभीर

चंपापुर फोरलेन के पास बोलेरो चार लोगों को रौंद डाला। जिसमें रवि कुमार और उसका ममेरा भाई पुना कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रवि की पत्नी रीना और भतीजी रिभम की हालत गंभीर है। ये सभी लोग नूरसराय के कठनपुरा गांव के रहने वाले हैं। घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

बाइकों की टक्कर में एक की मौत, तीन जख्मी

राजगीर-बिहारशरीफ रोड पर पंडितपुर गांव के पास दो बाइकों आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि तीन गंभीर रूप से जख्मी है। उन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है

गाड़ी से कुचलकर युवक की मौत

गिरियक-राजगीर रोड पर सिंथौरा गांव के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान विस्थापित कॉलोनी के रितेश कुमार उर्फ पिंटू के रूप में की गयी है। जबकि उसका भाई विकास कुमार जख्मी हो गया है। बताया जा रहा है कि दोनों भाई गिरियक से पैदल अपने घर लौट रहे थे। तभी तेज रफ्तार गाड़ी ने दोनों को कुचल दिया और फरार हो गया।

दीपनगर में महिला को कुचला

दीपनगर के पीपरतर गांव के पास तेज रफ्तार एक गाड़ी ने एक बुजुर्ग महिला को कुचल दिया। जिससे मौके पर उनकी मौत हो गई। महिला की पहचान छबिलापुर थाना के वनछीली गांव के मो. सफीर की पत्नी कुरैशा खातून के रूप में की गयी है। बताया जा रहा है कि महिला अपनी बेटी के घर सब्बैत गांव जा रही थी। इसी दौरान हादसा हुआ

कुएं में गिरने से महिला की मौत

इस्लामपुर थाना के दानापुर गांव में कुएं में गिरने से एक महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वो कुएं से पानी भर रहीं थीं। तभी उनका पैर फिसल गया और कुएं में गिर गईं।

लाश मिलने से मची सनसनी

बेन थाना के मुरगावां गांव के खंधे एक अधेड़ का शव मिलने सनसनी मच गयी। शव के दोनों पैर में बेड़ी मिली है। जिससे लोग हत्या कर लाश फेंकने की आशंका जता रहे थे। वहीं कुछ लोग उसके वक्षिप्ति होने की चर्चा कर रहे थे।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बिहार शरीफ

Leave a Reply

Check Also

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला.. सरकारी टीचरों और छात्रों पर लागू

बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचरों और छात्रों के लिए अच्छी खबर है । क्योंकि नीती…