नालंदा जिले में गुरुवार को अलग-अलग हादसों में छह लोगों की मौत हो गयी। बिजली का करंट लगने से जहां दो लोगों की मौत हो गई. तो वहीं, ट्रैक्टर से कुचलकर तीन लोगों की जान चली गई.
ट्रैक्टर पलटने से दो की मौत
नगरनौसा थाना क्षेत्र के बडीहा गांव में ट्रैक्टर पलटने से दो लोगों की मौत हो गयी। दोनों खेत की जुताई कर वापस लौट रहे थे। तभी एक भैंस को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर सड़क किनारे गडढे में पलट गया। जिसमें दोनों ट्रैक्टर के नीचे दब गये और उनकी मौत हो गई मृतक की पहचान बडीहा गांव के रामकुमार यादव और बालमुकुंद पासवान के रुप में हुई है। नगरनौसा के सीओ सुरेश प्रसाद ने परिजन को पारिवारिक लाभ के तहत 20-20 हजार रुपये दिये। तो वहीं मुखिया ममता देवी ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन-तीन हजार रुपये दिये।
ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की मौत
एकंगरसराय थाना क्षेत्र के जगाई गांव के पास ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई. मृतक की पहचान चंदापुर गांव के विकास कुमार के रुप में हुई. हादसे के बाद नाराज लोगों ने एकंगरसराय-इस्लामपुर मार्ग को जाम कर दिया। करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद लोगों जाम हटाया। नारायणपुर पंचायत के मुखिया रामकृष्ण प्रसाद ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 3 हजार रुपये दिये।
दामाद की मौत की खबर सुनते ही सास ने तोड़ा दम
वहीं, नूरसराय में दामाद की मौत का सदमा सास नहीं झेल सकी और उन्होंने दम तोड़ दिया। दोनों का दाह-संस्कार एक ही घाट पर किया गया। नूरसराय के अम्मानगर मोहल्ला निवासी शकली देवी के दामाद ताले राम की सड़क हादे में मौत हो गई. जैसे इसकी सूचना सास को मिली वो भी बेहोश होकर गिर गईं और उनकी मौत हो गई
बिजली के पोल से करंट लीक
इस्लामपुर थाना क्षेत्र के मनीचक गांव के रविदास टोला में मायके आयी महिला करंट की चपेट में आकर जान गवां बैठी।बताया जा रहा है कि घर के बाहर गली में बिजली का पोल है। उसमें एक स्टेक लगा हुआ है। बबीता घर से निकली और स्टेक के सम्पर्क में आकर करंट की शिकार हो गयी। हादसे के बाद नाराज लोगों ने शव को सड़क पर रखकर इस्लामपुर-गया मार्ग को अमरुदिया बिगहा गांव के पास जाम कर दिया। करीब तीन घंटे तक चले जाम से यात्रियों की काफी फजीहत हुई। मुआवजा मिलने के बाद लोगों ने जाम हटाया.मुखिया युगेश्वर सिंह ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये दिये
खेत जा रहे युवक को लगा करंट
मानपुर थाना क्षेत्र के डमरबिगहा गांव में खेत जा रहा युवक करंट की चपेट में आकर जान गवां बैठा। लोगों ने बताया कि विशुनदेव पासवान का पुत्र जितेन्द्र कुमार खेत देखने जा रहा था। रास्ते में अलंग पर पहले से ही 440 वोल्ट का बिजली प्रवाहित तार टूटकर गिरा था। जिसके संपर्क में आने की वजह से युवक की मौत हो गई. यानि बिजली विभाग की लापरवाही ने ही बबीता और जितेंद्र की जान ले ली है