सन्नी कुमार को नालंदा युवा जेडीयू की जिम्मेदारी

0

बिहार प्रदेश युवा जेडीयू ने संगठन में कई फेरबदल किए हैं। बिहार युवा जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने नालंदा के युवा और तेज तर्रार नेता सन्नी कुमार को जिला युवा जेडीयू की जिम्मेदारी सौंपी है। सन्नी कुमार को नालंदा जिला युवा जेडीयू का अध्यक्ष बनाया गया है। सन्नी 2011 से 2014 तक हरनौत प्रखंड के युवा अध्यक्ष रहे। उसके बाद 2015 से 2017 तक नालंदा जिला युवा जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष रहे। संगठन के प्रति उनके लगन और युवाओं को लगातार पार्टी से जोड़ने की उनकी कोशिशों को देखते हुए बिहार प्रदेश युवा जेडीयू के अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने युवा जेडीयू का नालंदा का जिलाध्यक्ष बनाया है। सन्नी कुमार ने नालंदा लाइव से बातचीत में कहा कि वो पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारियों को पूरी लगन से निभाएंगे।

किसे-कहां की मिली जिम्मेदारी
बिहारशरीफ( नगर)- शशिकांत कुमार उर्फ टोनी
बाढ़- संजय यादव
नवादा- दिनेश यादव
लखीसराय-कपिलदेव महतो
जहानाबाद-अरुण कुमार चंद्रवंशी
पटना (नगर)- राहुल खंडेवाल

जमुई- पप्पू मंडल
अरवल- रामकिशोर वर्मा
रोहतास- अभिषेक कुमार पटेल

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In अन्य जिले

Leave a Reply

Check Also

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला.. सरकारी टीचरों और छात्रों पर लागू

बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचरों और छात्रों के लिए अच्छी खबर है । क्योंकि नीती…