बिहार में शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. इसका असर नालंदा जिला में भी देखने को मिल रहा है. शिक्षकों की हड़ताल की वजह से पठन पाठन भी बाधित रहा.
चौथे दिन भी बंद रहा स्कूल
नालंदा जिला के रहुई प्रखंड में लगभग 80 प्रतिशत विद्यालय में ताला लटका रहा. साथ ही पठन-पाठन बाधित रहा. सभी नियोजित शिक्षक रहुई प्रखंड कार्यालय में जुटे और अपनी मांगों को रखा
मांग माने जाने तक जारी रहेगा आंदोलन
हड़ताली शिक्षकों का कहना है कि वे सब चट्टान की तरह अपनी मांगों पर अड़े रहेंगे. जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. हड़ताली शिक्षकों की मांग है कि राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाए और उसके साथ-साथ सभी सुविधाएं भी मिले
कौन कौन हुए शरीक
हड़ताली शिक्षकों की अध्यक्षता मुकेश मणि और मंच का संचालन संजय कुमार सिंह ने किया. संघर्ष समिति के अध्यक्ष मंडल के सदस्य रविकांत कुमार, मुकेश, मनीष, संजीव कुमार, सरला कुमारी के नेतृत्व में किया गया. इस मौके पर दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।