बिहारशरीफ से ATM उखाड़ कर कहां फेंका गया.. जानिए

0
बिहारशरीफ में एटीएम में लूट

बिहारशरीफ के रामचंद्रपुर से उखाड़ा गया एटीएम बरामद हो गया है. बदमाशों ने एटीएम को बिहारशरीफ से करीब 80 किलोमीटर दूर पटना में फेंक दिया है. बदमाश ने एटीएम के पुर्जे-पुर्जे खोलकर लाखों रुपये उड़ा ले गए. रुपये निकालने के बाद बदमाशों ने एटीएम के पार्ट्स को पटना के फुलवारी शरीफ के जानीपुर थाने के निहुरा गांव के सामने खेतों में फेंक दिया.

आईटी सेल ने की पुष्टि

गांववालों ने जब खेत में एटीएम का पार्ट्स देखा तो पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलते ही पटना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पटना पुलिस ने इसकी सूचना बिहारशरीफ पुलिस को दी। सूचना पाकर बिहारशरीफ पुलिस के आईटी एक्सपर्ट घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने जांच में पाया कि ये एटीएम के बिहारशरीफ के axis बैंक का ही. जिसे बदमाश उखाड़ ले गए थे.

इसे भी पढ़िए- सोती रही बिहारशरीफ पुलिस, ATM उखाड़ ले गए चोर

शराब-सिगरेट और मिक्सचर के पैकेट मिले

जानीपुर थाने के निहुरा गांव में एटीएम के पार्टस के पास शराब की खाली बोतलें मिली हैं. इसके अलावा सिगरेट के पैकेट, मिक्सचर के पैकेट और ग्लास भी मिले हैं. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि बदमाशों ने एटीएम से पैसे निकालने के दौरान जमकर शराब भी पी थी.

स्टेब्लाइजर और अग्निरोधक संयंत्र भी मिले

पुलिस का कहना है कि घटनास्थल के पास से स्टेब्लाइजर और अग्निरोधक संयंत्र भी मिले हैं. जिसका इस्तेमाल एटीएम को काटने और खोलने में किया गया होगा.आपको बता दें कि बिहारशरीफ के रामचंद्रपुर से बदमाशों ने एक्सिस बैंक का एटीएम उखाड़कर अपने साथ ले गए थे. जिसकी पुलिस को भनक तक नहीं लगी थी.

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

लोकसभा चुनाव के बीच BJP को बहुत झटका.. सुमो ने कह दिया अलविदा

2024 के रण का चौथा राउंड खत्म हो चुका है.. इस बीच बिहार में बीजेपी को बहुत बड़ा झटका लगा ह…