जरूरी खबर- बिहारशरीफ के ट्रैफिक रूट में बदलाव.. अब कहां से खुलेगी बसें

0

दुर्गा पूजा को देखते हुए नालंदा जिला प्रशासन ने बिहारशरीफ के लिए नया ट्रैफिक प्लान लागू किया है। ये 16 से 20 अक्टूबर तक लागू रहेगा ताकि आम लोगों को परेशानी न हो।

सरकारी बस स्टैंड से नहीं खुलेगी बसें

16 से 20 अक्टूबर तक बिहारशरीफ के सरकारी बस स्टैंड से पटना और नवादा के लिए बसें नहीं खुलेगी। ये बसें अब करगिल बस स्टैंड से खुलेंगे। इसके लिए कारगिल बस स्टैंड में ही अस्थायी सरकारी बस स्टैंड बनाया गया है। नवादा की ओर से आने वाली बसें जो पटना तक जाती है वहीं रुकेगी और बाईपास होते हुए पटना जायेगी। इसी प्रकार पटना से बिहारशरीफ आने वाली सरकारी बसें बाईपास होते हुए कारगिल बस स्टैंड जायेगी। वहीं से पुन: बाईपास होते पटना लौटेगी। शहर में स्थित सरकारी बस स्टैंड में कोई बसें नहीं आएंगी।

कहां-कहां बनाए गए ड्रॉप गेट

-बिहारशरीफ-बरबीघा बस स्टैंड के सामने मुख्य सड़क पर ड्रॉप गेट रहेगा जहां बरबीघा और अस्थावां की ओर जाने वाले सभी प्रकार के बड़े वाहन और अन्य चारपहिया व्यवसायिक वाहन आदर्श हाई स्कूल के सामने स्थित बरबीघा बस स्टैंड तक रहेगा। शहर में प्रवेश की इजाजत नहीं होगी।
-बिहारशरीफ रेलवे क्रासिंग के पहले एक ड्रॉप गेट बनाया गया है। अस्थावां की ओर से आने वाले सभी ट्रक को ड्रॉप गेट के पहले ही रोक दिया जायेगा।
-राजगीर मोड़ के तरफ से आने वाले सभी प्रकार के बड़े वाहन, व्यवसायिक चारपहिया वाहन सोगरा कालेज मोड़ के पास तक आ सकेगा।

क्या है वैकल्पिक  व्यवस्था

-बरबीघा-शेखपुरा जाने वाली यात्री बसें बिहारशरीफ से होते हुए पटना न जाकर बेनार मोड़ से बिंद, हरनौत होते हुए पटना जायेगी।
-बख्तियारपुर की ओर से आने वाले सभी प्रकार के बड़े बस, ट्रक, मिनी बस, ट्रैक्टर व अन्य व्यवसायिक चारपहिया वाहन पचासा मोड़ से बाइपास होकर जायेंगे।
-17 नम्बर चौक एवं उसके आगे दक्षिण थोड़ी दूरी पर से सोहसराय बाजार की तरफ सभी प्रकार के बस, ट्रैक्टर व अन्य चारपहिया वाहन के प्रवेश पर रोक रहेगी।
– मामु भगिना बड़ी पहाड़ी के पास से सभी प्रकार के चारपहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक।
-बाईपास स्थित टीवीएस शोरूम के आगे पूरब की ओर से बड़ी पहाड़ी पथ से मिलने वाली सड़क पर भी वाहनों के परिचालन पर रोक।
-आम्बेडकर चौक से आने वाले सभी प्रकार के बड़े व चारपहिया व्यवसायिक वाहन का बाजार समिति मेन गेट तक ही आ सकेंगे।
-भरावपर चौक से प्रधान डाकघरों के लिए बिचली खंदक तक सभी वाहनों का परिचालन पर रोक।
-बस, ट्रक एवं अन्य सभी सरकारी वाहन मंगलास्थान के रास्ते निजी बस स्टैंड की ओर नहीं जाएंगे।
ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रहे इसके लिए सभी ड्रॉप गेट के पास रोस्टर के अनुसार केन्द्रीय पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। यहां पर वाहन जांच भी होगा।

Load More Related Articles

Check Also

CM नीतीश की बेटे की शादी तय.. जानिए कब निकलेगी निशांत की बारात ?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एकलौते संतान निशांत कुमार को लेकर बड़ी ख़बर आ रही है। …