नालन्दा में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, पति-पत्नी और बच्ची का मिला शव

0

नालन्दा जिला में ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई है। जहां पति पत्नी और बच्ची का शव मिला है। बताया जा रहा है कि महिला गर्ववती थी। यानी कुल चार लोगों की जान गई है।

क्या है मामला

मामला नालन्दा जिले के बिंद थाना इलाके के मसियाडीह गाँव की है। जहां पहले गर्भवती महिला और बच्ची का शव मिला फिर दोपहर बाद उसी जगह से उसके पति के शव को भी ग्रामीणों ने बरामद किया । युवक का शव बरामद होने के बाद पूरे गाँव में कोहराम मच गया । परिजन के चीख पुकार से पूरे गाँव का माहौल गमगीन हो गया । सूचना पाकर मौके पर पहुँचे थानाध्यक्ष राकेश कुमार गाँव पहुँचकर ग्रामीणों की मदद से शव को पइन से बाहर निकाला । कल शाम युवक अपनी पत्नी और बच्चे का इलाज करा कर अपने ससुराल लौट रहा था । इसी दौरान बादमाशों ने तीनों की हत्या कर शव को पइन में फेंक दिया । सुबह पत्नी और बच्ची का शव मिलने से परिजन पति पर हत्या की आशंका जाहिर कर रहे थे ।मगर दोपहर बाद जब दामाद का शव मिला तो सभी के होश फाख्ता हो गए । युवक की पहचान सन्नी यादव, जबकि उसकी पत्नी मिन्तु देवी और 3 वर्षीया पुत्री है । मिन्तु 8 माह की गर्ववती थी ।फिलहाल इस मामले में अभी कोई कुछ बोलने से इनकार कर रहा है ।

Load More Related Articles

Check Also

CM नीतीश की बेटे की शादी तय.. जानिए कब निकलेगी निशांत की बारात ?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एकलौते संतान निशांत कुमार को लेकर बड़ी ख़बर आ रही है। …