बिहारशरीफ की वार्ड पार्षद नीलम गुप्ता को मिली नई जिम्मेदारी

0

बिहारशरीफ के वार्ड संख्या 34 की वार्ड पार्षद नीलम गुप्ता को नई जिम्मेदारी दी गई है । नीलम गुप्ता को बिहारशरीफ नगर निगम के सशक्त समिति का सदस्य बनाया गया है ।

संजय कुमार ने दिया था इस्तीफा
बिहार शरीफ नगर निगम में डिप्टी मेयर के चुनाव के बाद वार्ड संख्या 28 के वार्ड पार्षद संजय कुमार ने सशक्त समिति में इस्तीफा दे दिया था. संजय कुमार ने नगर निगम में गुटबाजी और रार को कारण बताते हुए 14 अगस्त को इस्तीफा दे दिया था। हालांकि मेयर वीणा देवी का कहना है कि संजय कुमार ने इस्तीफा नहीं दिया था, बल्कि उनके असंतोषजनक कार्यकलाप के कारण उन्हें सशक्त कार्यसमिति से हटा दिया गया था।

नीलम गुप्ता को मिली जिम्मेदारी
सशक्त समिति से वार्ड पार्षद संजय कुमार के इस्तीफे के बाद ये पद खाली हो गया था. अब इस पद पर वार्ड संख्या 34 की वार्ड पार्षद नीलम गुप्ता को सशक्त समिति का सदस्य मनोनीत किया गया। इसके साथ ही बिहारशरीफ नगर निगम की सशक्त समिति के सदस्यों की संख्या फिर से सात हो गई।

क्या होता है सशक्त समिति
नगर निगम में सशक्त समिति में सात सदस्य होते हैं. जिसमें मेयर और डिप्टी मेयर पदेन सदस्य होते हैं। इसके अलावा पांच और सदस्य होते हैं. इसे एक तरह से नगर निगम का मंत्रीपरिषद कहा जाता है. जैसे मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का मंत्रिपरिषद होता है उसी तरह सशक्त समिति नगर निगम का मंत्रिपरिषद होता है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बिहार शरीफ

Leave a Reply

Check Also

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला.. सरकारी टीचरों और छात्रों पर लागू

बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचरों और छात्रों के लिए अच्छी खबर है । क्योंकि नीती…