बिहारशरीफ पुलिस के हत्थे चढ़े 4 शराब तस्कर

0

बिहारशरीफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है । पुलिस ने बिहारशरीफ के महलपर इलाके से 104 बोतल विदेशी शराब के साथ चार धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने चंदन कुमार और विजय कुमार महलपर से पकड़ा है । जबकि सरयुग यादव और कारू यादव को बिहारशरीफ के ही खैराबाद से गिरफ्तार किया गया है । पुलिस के मुताबिक चंदन कुमार और विजय कुमार दीपनगर थाना क्षेत्र के खैराबाद के रहने वाले हैं जबकि सरयुग यादव और कारू यादव दीपनगर थाना क्षेत्र के ही भटविगहा के रहने वाले हैं । पुलिस को इनके पास से 104 बोतल विदेशी शराब बरामद हुए हैं । पुलिस का कहना है कि इस गैंग का मुख्य आरोपी पप्पू कुमार फरार है जो पटना जिला के शाहपुर का रहने वाला है । पुलिस उसकी तलाश के लिए लगातार छापेमारी कर रही है । इधर, इन चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है । पुलिस का कहना है कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि महलपर के एक घर में बड़ी मात्रा में शराब रखी है और उसकी तस्करी की जा रही । जिसके बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की थी । लेकिन ऐसे सवाल ये उठता है कि जिले के पुलिस कप्तान सुधीर पोरिका के सख्त निर्देश के बावजूद जिले में शराब कैसे पहुंच रहा है ? क्या पुलिस का खुफिया तंत्र खोखला हो चुका है ? या फिर शराब और बालू माफिया पुलिस अधिकारियों के जेब गर्म करने अपना काम निकाल रहे हैं ?

 

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बिहार शरीफ

Leave a Reply

Check Also

साल 2024 में सबसे ज्यादा किस फिल्म ने की है कमाई.. जानकर चौंक जाएंगे आप

साल 2025 का काउंटडाउन शुरू हो गया है .. हर किसी को नए साल का इंतजार है । लेकिन जो साल साल …