मुख्यमंत्री जी.. आपके बिहारशरीफ में दहेज दानवों ने खुशबू को मार डाला

0

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज से दहेज को खत्म करने के लिए लोगों से अपील कर रहे हैं. वो कभी मानव श्रंखला बनवाते हैं, तो कभी रैलियों के जरिए लोगों से दहेज मुक्त शादी की अपील करते हैं. लेकिन उनकी इस मुहिम को उनके ही शहर में झटका लगा है।

22 साल की खुशबू की हत्या!
बिहारशरीफ में दहेज के लोभियों ने एक बेटी की हत्या कर दी. मामला बिहारशरीफ के नालंदा कॉलोनी की है. जहां 22 की खुशबू को मौत के घात उतार दिया. खुशबू के हाथ से अभी मेहंदी का रंग भी नहीं उतरा था कि ससुराल वालों ने उसकी जिंदगी छीन ली।

चार महीने पहले हुई थी शादी
पावापुरी थाना के घोसरावा विशुनपुर के रहने वाले श्रवण कुमार ने बड़े जतन से खुशबू का पालन पोषण किया था. इसी साल अप्रैल में खुशबू की शादी बिहारशरीफ के नालंदा कॉलोनी के रहने वाले प्रदीप कुमार के साथ हुई थी. शादी बड़े ही धूमधाम से हुई थी.

‘नौकरी का झांसा देकर की थी शादी’
खुशबू के मायको वालों के मुताबिक शादी से पहले प्रदीप ने बैंक में नौकरी की बात कही थी. लेकिन शादी के बाद पता चला कि उनके साथ धोखा हुआ है. प्रदीप नौकरी नहीं करता है. और शादी के बाद से ही खुशबू के ससुराल वाले पैसे और सामान की मांग करने लगे. उनका आरोप है कि ससुराल वालों ने पांच लाख रुपए, पलंग और बाइक की मांग की थी। मना करने पर बार बार प्रताड़ित करते थे.

हॉर्लिंक्स में जहर मिलाकर देने का आरोप
खुशबू के घरवालों का कहना है ससुराल वालों ने उनकी बेटी को हॉर्लिक्स में जहर मिलाकर दे दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. उनका कहना है कि उन्हें फोन कर ये बताया गया कि खुशबू बीमार है और अस्पताल में भर्ती है। जब वो अस्पताल पहुंचे तो खुशबू की मौत हो चुकी थी।

तीन महीने की गर्भ से थी खुशबू
खुशबू के मायके वालों की मानें तो वो तीन महीने की गर्भ से थे। उसके पेट में तीन महीने का बच्चा था। लेकिन दहेज दानवों ने एक नहीं दो-दो जिंदगियों को छीन लिया।

छानबीन में जुटी पुलिस
लहेरी थाना के थानाध्यक्ष संतोष कुमार का कहना है कि इस मामले 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। साथ ही मामले की छानबीन की जा रही है। उधर, इस मामले में नालंदा लाइव ने आरोपी ससुराल वालों का पक्ष जानने की कोशिश की। लेकिन किसी से भी संपर्क नहीं हो पाया है। वारदात के बाद सभी लोग हॉस्पीटल से फरार हो गए

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बिहार शरीफ

Leave a Reply

Check Also

गुकेश बने शतरंज के नए शहंशाह.. चीन को दिया मात.. बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत के गुकेश ने इतिहास रच दिया है । जो अब तक कोई नहीं कर पाया था वो इंडिया के गुकेश ने कर…