बिहारशरीफ में देर रात बदमाशों ने घर में घुसकर एक महिला को गोली मार दी। महिला की हालत गंभीर है और इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। जहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
क्या है पूरा मामला
कमरूद्दीनगंज मोहल्ले में बदमाशों ने घर में घुसकर 65 साल की वीणा देवी को गोली मारकर जख्मी कर दिया। परिजनों ने जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए जहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया। लोगों के मुताबिक करीब 3 बजे गोली चलने की आवाज सुनायी दी। आवाज सुनने के बाद लोग दौड़े तो देखा कि चार से पांच की संख्या में बदमाश गांधी मैदान के रास्ते भाग रहे थे। हालांकि, मोहल्लेवासियों ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन सभी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले।
लूट की नियत से घुसे थे बदमाश
परिजनों ने बताया कि वीणा देवी अपने घर में सोयी थी। दूसरे कमरे में उनका बेटा रोहित उर्फ टुल्लू सो रहा था। इसी दौरान चार से पांच की संख्या में बदमाश लूट की नीयत से घर में घुस आए। जब घरवालों ने विरोध किया तो फायरिंग कर दी जो वीणा देवी के सिर में जा लगी। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार जख्मी का इलाज पटना के निजी अस्पताल में चल रहा है।
सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश
डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि मौके पर से गोली का खोखा मिला है। बदमाशों की पहचान के लिए घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। साथ ही महिला के रूम से एक मोबाइल फोन भी मिला है जिसका सीडीआर खंगाला जा रहा है।