नालंदा जिला में पहली बार किसी भी राजनीतिक पार्टी ने ऑनलाइन चुनाव कराया है. कांग्रेस ने युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष और विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष का चुनाव कराया था. जिसके नतीजे घोषित कर दिए गए हैं
उदशंकर बने नालंदा कांग्रेस के युवाध्यक्ष
उदयशंकर नालंदा के युवा जिलाध्यक्ष चुने गए हैं. जबकि जिला महासचिव के पद पर खुशनुद मलिक और राजाराम निर्वाचित किए गए। नालंदा जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप कुमार ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। और कहा कि युवा कांग्रेस पार्टी की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। सभी को ईमानदारी से पार्टी की नीतियों पर चलने से ही राजनीतिक उद्देश्य सफल होगा।
किस विधानसभा के कौन बने अध्यक्ष
अस्थावां विधानसभा- अमृतांश पटेल
बिहारशरीफ विधानसभा- धीरज कुमार
राजगीर विधानसभा- विवेकानंद कुमार
हिलसा विधानसभा- अश्विनी कुमार
नालंदा विधानसभा- राहुल राज
इसलामपुर विधानसभा- पंकज कुमार
आपको बता दें कि बिहार में कांग्रेस पार्टी का संगठन काफी कमजोर है. ऐसे में पार्टी संगठन को मजबूत करने की कोशिश कर रही है.