हरनौत में हादसा..ट्रेन से नीचे गिरा युवक, कटकर मौत

0

बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड पर हरनौत के पास हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 20 साल के सुमित कुमार के तौर पर हुई है। जो बस्ती गांव के रहने वाले विनय सिंह का बेटा है

बख्तियारपुर से वापस घर आ रहा था सुमित

बताया जा रहा है कि सोमवार को सुमित घर जाने के लिए सारनाथ एक्सप्रेस में सवार हो गया। सारनाथ ट्रेन का ठहराव हरनौत स्टेशन पर नहीं है। माना जा रहा है कि इसके बावजूद युवक ने चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश की होगी। जिसमें उसका पैर फिसल गया और चलती ट्रेन की चपेट में आ गया। जिसमें उसके चिथड़े उड़ गए।

करीब घंटे भर बाधित रही रेल सेवा

सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने युवक का क्षत- विक्षत शव देख उसकी पहचान की। फिर परिजन एवं ग्रामीण जमा हो गए  और रेल लाइन को जाम कर दिया। इस कारण से करीब 1 घंटे तक राजगीर जा रही हावड़ा एक्सप्रेस और नई दिल्ली जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस हरनौत में ही ठहरी रही। प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के बाद रेल लाइन से जाम हटाया गया।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बिहार शरीफ

Leave a Reply

Check Also

साल 2024 में सबसे ज्यादा किस फिल्म ने की है कमाई.. जानकर चौंक जाएंगे आप

साल 2025 का काउंटडाउन शुरू हो गया है .. हर किसी को नए साल का इंतजार है । लेकिन जो साल साल …