पुलिस को देखते ही दिल्ली के युवक ने बिहारशरीफ में छत से छलांग लगाई

0

बिहारशरीफ में पुलिस को देखते ही एक युवक ने एक मकान के दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। पुलिस जब तक कुछ समझ पाती तब तक युवक जमीन पर धड़ाम से गिर पड़ा। पुलिस ने युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। मामला बिहारशरीफ के नीमगंज मोहल्ले का है। पुलिस रात में गश्त लगा रही थी। इस दौरान पुलिस की टीम नीमगंज के एक गली में पहुंची।लेकिन पुलिस को देखते ही युवक ने एक मकान के दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी।  युवक की हरकत से पुलिस भी सकते में आ गई। पुलिस को कुछ समझ में नहीं आया। उसे अस्पताल पहुंचाया गया और बिहारथाना के आलाधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। पुलिस के आलाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने जख्मी युवक से उसकी पहचान पूछी तो युवक ने खुद को दिल्ली के उत्तम नगर का रहने वाला बताया।

बार-बार बयान बदलकर पुलिस को उलझाया

पुलिस पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान दिल्ली के उत्तमनगर के रहनेवाले अमित कुमार के रूप में बताई। युवक ने बताया कि  दिल्ली में उसकी बाइक की टक्कर कार से हो गई थी। इसके बाद कार चालक के साथ उसने मारपीट की। कार सवार रसूख वाला था। जिससे डरकर वो भागकर नीमगंज में अपने दोस्त के घर आ गया। दोस्त उसे कमरे में ठहराकर गांव चला गया। लेकिन गली में पुलिस को देखते लगा दिल्ली पुलिस उसे ढूंढ़ने आई है और पुलिसवाले से बचने के लिए उसने छलांग लगा दी।

जख्मी युवक के इस बयान पर पुलिस को एतवार नही हुआ। पुलिस ने इस मामले में सख्ती बरती तो उसे अपना बयान बदल दिया। जिसके बाद पुलिस को शक हो गया कि ये कोई शातिर है।
कतरीसराय के शातिर ठग होने का अंदेशा
युवक के बयान की पुलिस जांच कर रही है। पुलिस की मानें तो वो बार-बार बयान बदल रहा है। सूत्रों के मुताबिक  युवक के मोबाइल की जांच में उसके कतरीसराय के शातिर ठग होने के संकेत मिले हैं। युवक नीमगंज में ठिकाना बनाकर ठगी की दुकान चला रहा था। लेकिन पुलिस की टीम को देखकर उसे लगा कि पुलिस पकड़ने आई है जिसके बाद उसने छलांग लगा दी।

हालांकि पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच चल रही है और जल्द ही वो इस बारे में खुलासा करेगी

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बिहार शरीफ

Leave a Reply

Check Also

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला.. सरकारी टीचरों और छात्रों पर लागू

बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचरों और छात्रों के लिए अच्छी खबर है । क्योंकि नीती…