नालंदा कॉलेज में 28 जनवरी को लगेगी युवा संसद

0
नालंदा कॉलेज,सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज,पटेल कॉलेज,बिहारशरीफ,उदन्तपुरी,किसान कॉलेज,सोहसराय,नालंदा महिला कॉलेज,एसयू कॉलेज,हिलसा,इंटर में एडमिशन,पहली कट ऑफ लिस्ट,nalanda college,biharsharif,patel college,kisan college,nalanda mahila college, s u college,hilsa,sohsarai,udantapuri,admission in intermediate,first cut off list,nalanda news,nalanda live

बिहारशरीफ के नालंदा कॉलेज में 28 जनवरी को युवाओं की संसद लगेगी। जिसमें भ्रष्टाचार,डिजिटल इंडिया, वन नेशन वन इलेक्शन और नमामि गंगे जैसे कई ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा होगी।

30 युवाओं का हुआ चयन
नालंदा कॉलेज के ऑडिटोरियम में होने वाले यूथ पार्लियामेंट के लिए नालंदा और नवादा जिले के 30 युवाओं का चयन किया गया है । जो इन ज्वलंत मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखेंगे। युवा संसद के लिए नालंदा कॉलेज में नालंदा और नवादा जिले के 70 से ज्यादा युवाओं का स्क्रिनिंग टेस्ट लिया गया । जिसमें 30 युवाओं का चयन यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ। यहां भी बेटियों ने बाजी मारी। जिन 30 युवाओं का चयन हुआ है उसमें 19 लड़की और 11 लड़के शामिल हैं । प्रतियोगिता में शामिल होने वाले युवाओं की आयु 18 से 25 साल है ।

30 में से 3 युवाओं का होगा चयन
नालंदा कॉलेज की गणना बिहार के प्रतिष्ठित कॉलेजों में की जाती है । नालंदा कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. शैलेंद्र कुमार का कहना है कि यूथ पार्लियामेंट में हिस्सा लेने 30 युवाओं में तीन का चयन किया जाएगा। वो तीन विजेता 5-7 फरवरी को पटना में होने वाले राज्यस्तरीय युवा संसद में हिस्सा लेंगे और वहां के विजेता को 23-24 फरवरी को दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय युवा संसद में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।

हर युवा को मिलेगा तीन मिनट का समय
नालंदा कॉलेज में होने वाले यूथ पार्लियामेंट के लिए प्रोफेसर ध्रुव,प्रोफेसर शशांक झा,प्रो.ईश्वर चंद,प्रो. श्याम सुंदर और प्रोफेसर कच्छवे जज होगें। हर युवा को बोलने के लिए तीन मिनट का वक्त दिया जाएगा।

किन-किन विषयों पर होगी चर्चा
भ्रष्टाचार, वन नेशन वन इलेक्शन, बेची बचाओ बेटी पढ़ाओ, आतंकवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा, डिजिटल इंडिया, स्किल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, मृदा संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, नमामी गंगे, स्वच्छ भारत, सांप्रदायिकता, टीकाकरण, पीएम आवास योजना

किन-किन युवाओं का हुआ चयन 
चंद्रमणि कुमार, राशिदा, रंजीत, अनिश राज, करम, आनंद फरहिन, योगाफिर मुम्तजा, स्मृति, अनन्य सहाय, प्रगति कुमारी, अल्पना सिन्हा, कन्हैया कुमार, लक, प्रेम प्रकाश, विकास, निशि निहारिका, आइशा, साक्षी, सीमा, सागर, पूनम, अंशु, काजल, ममता, अंजलि ,शिवराज विजय, गोलू कुमार, प्रिया कुमारी, कुलसुम परवेज

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बिहार शरीफ

Leave a Reply

Check Also

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला.. सरकारी टीचरों और छात्रों पर लागू

बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचरों और छात्रों के लिए अच्छी खबर है । क्योंकि नीती…