बिहार में कोरोना से 15 और की मौत.. 4071 नए मरीज मिले.. मरीजों ने मांगा मसालेदार खाना

0

बिहार में कोरोना वायरस कहर बनकर टूट रहा है. कोरोना के कारण पिछले 24 घंटे में 15 और लोगों की मौत हो गई है. जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 465 हो गई है. वहीं सूबे में मंगलवार को कोरोना के 4071 नए मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 86812 हो गया है.

16 जिलों में 100 से ज्यादा संक्रमित मिले
राज्य के 16 जिलों में एक सौ से अधिक संक्रमितों की पहचान की गई। जिनमें पटना में सर्वाधिक 554 नए संक्रमित मिले। जबकि अररिया में 123, बेगूसराय में 225, भागलपुर में 195, बक्सर में 162, पूर्वी चंपारण में 208, गया में 172,कटिहार में 164, मधुबनी में 143, मुंगेर में 83, मुजफ्फरपुर में 124, पूर्णिया में 119, रोहतास में 122, समस्तीपुर में 117, सारण में 106, वैशाली में 103 और पश्चिमी चंपारण में 113 नए संक्रमितों की पहचान की गई।

इसे भी पढि़ए-सीएम नीतीश ने की प्रधानमंत्री मोदी से बात..पीएम के सामने रखी दो बड़ी मांग

और कहां-कहां कितने मिले
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इनके अतिरिक्त अरवल में 34, औरंगाबाद में 64, बांका में 39, भोजपुर में 78, दरभंगा में 36, गोपालगंज में 72, जमुई में 36, जहानाबाद में 57, कैमूर में 16, खगड़िया में 44, किशनगंज में 83, लखीसराय में 75, मधेपुरा में 73, मुंगेर में 83, नालंदा में 98, नवादा में 40, सहरसा में 91, शेखपुरा में 46, शिवहर में 22, सीतामढ़ी में 64, सीवान में 94, सुपौल में 76 नए संक्रमितों की पहचान की गई।

इसे भी पढ़िए-बिहार बोर्ड का बड़ा फैसला, STET परीक्षा की तारीखों का एलान

मरीज मांग रहे हैं मसालेदार खाना
वहीं, कोविड केयर सेंटर में भर्ती कोरोना मरीज मसालेदार खाना मांग रहे हैं. दरअसल, एक IAS अधिकारी कोविड केयर सेंटर पर मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का निरीक्षण करने गए थे. जहां मरीजों ने कहा कि खाना में तेल – मसाला कम होता है। इससे अधिकारी हैरान रह गए। उन्होंने मरीजों को समझाया कि वे कोविड केयर सेंटर में है, किसी शादी समारोह में नही यहां आए हैं। उन्हें सादा और पौष्टिक खाना नियमित रूप से इसलिए दिया जा रहा है कि वे जल्द स्वस्थ हो जाये। अफसर का कहना है कि नालंदा, वैशाली और भोजपुर में मरीजों ने मसालेदार खाना की मांग की

Load More Related Articles

Check Also

CM नीतीश की बेटे की शादी तय.. जानिए कब निकलेगी निशांत की बारात ?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एकलौते संतान निशांत कुमार को लेकर बड़ी ख़बर आ रही है। …