बिहार में कोरोना का कहर जारी है. सूबे में कोरोना से 12 लोगों की मौत हो गई है. जिसके बाद सूबे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 674 हो गया है. वहीं सूबे में करीब 2000 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर कोरोना 1,30,848 हो गया.
पटना एम्स में 7 लोगों की मौत
पिछले 24 घंटे में कोरोना से जिन 12 लोगों की मौत हुई है. उसमें अकेले पटना एम्स में 7 लोग शामिल हैं. पटना में अचानक से 7 लोगों की मौत ने लोगों के मन में भय बढ़ा दिया है.
कहां कितने मरीज मिले
शुक्रवार को पटना में सबसे ज्यादा 299 और भागलपुर में 121 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. इसके अलावा अररिया में 83, अरवल में 12, औरंगाबाद में 32, बाँका में 32, बेगूसराय में 79, भोजपुर में 31, बक्सर में 43, दरभंगा में 39, पूर्वी चंपारण में 94, गया में 36, गोपालगंज में 59, जमूई में 29, जहानाबाद में 12, कैमूर में 7, कटिहार में 84, खगड़िया में 14, किशनगंज में 88, लखीसराय में 20, मधेपुरा में 25, मधुबनी में 69, मुंगेर में 20, मुजफ्फरपुर में 86, नालंदा में 44, नवादा में 17, पूर्णिया में 87, रोहतास में 27, सहरसा में 68, समस्तीपुर में 43, सारण में 83, शेखपुरा में 20, शिवहर में 18, सीतामढ़ी में 17, सीवान में 36, सुपौल में 36, वैशाली में 41 और पश्चिमी चंपारण में 47 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है.
बिहार में रिकवरी रेट बढ़ा
सूबे में रिकवरी रेट बढ़कर 85.13% हो गया है. बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार में कुल 1,05,766 टेस्ट सैंपल की जांच की गई है. इसके साथ राज्य में जांच का कुल आंकड़ा 2882926 जा पहुंचा है. बिहार में अब तक 1,12,445 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेशियो 85.94 फ़ीसदी है, जबकि अभी भी 17,728 एक्टिव केस मौजूद हैं.